KBC: 12 लाख 50 हजार के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने छोड़ा खेल, जानिए क्या है सही जवाब?

शिवानी पेशे से एक क्रेन डिजाइनर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 6 लाख 40 हजार रुपये तक की धनराशि जीती. शिवानी ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में हॉटसीट पर बैठीं गुरुवार की रोलओवर कंटेस्टेंट शिवानी संकपाल. शिवानी पेशे से एक क्रेन डिजाइनर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 6 लाख 40 हजार रुपये तक की धनराशि जीती. शिवानी ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया.

12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते शिवानी अपनी सारी लाइफलाइन्स गंवा चुकी थीं. शिवानी से जो सवाल 12.50 लाख रुपये के लिए पूछा गया वो था- इनमें से कौन से राष्ट्रपति कभी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं रहे? अमिताभ बच्चन ने इस सवाल के लिए जो विकल्प शिवानी को दिए वो ये थे.

Advertisement

A. शंकर दयाल शर्मा
B. नीलम संजीव रेड्डी
C. राजेंद्र प्रसाद
D. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

इस सवाल के जवाब के बारे में शिवानी श्योर नहीं थीं और उन्होंने काफी देर तक इसके जवाब पर विचार किया. शिवानी का गेस लगातार ऑप्शन ए यानि शंकर दयाल शर्मा की तरफ जा रहा था लेकिन इस जवाब को लेकर वह आश्वस्त नहीं थीं. अतः उन्होंने खेल को यहीं पर छोड़ने का फैसला किया.

देखें: आजतक LIVE TV

खेल को क्विट करने से पहले शिवानी ने ऑप्शन ए को लॉक किया ताकि सही जवाब ऑडियंस को बताया जा सके. हालांकि अमिताभ बच्चन ने बताया कि ये गलत जवाब है. सही जवाब ऑप्शन डी यानि सर्वपल्ली राधाकृष्णन है. शिवानी के बाद इसी एपिसोड में कर्मवीर कंटेस्टेंट ने खेल को खेला.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement