एकता कपूर के हिट शो "कसौटी जिंदगी की" में सीजेन खान ने अनुराग बासु और श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का रोल निभाया था. इस शो में श्वेता और सिजेन की जोड़ी दर्शकों द्वारा पसंद की जाने वाली टीवी की टॉप जोड़ियों में से एक है. ये दोनों किरदार आज भी लोगों के बीच जिंदा हैं. 2001 से 2008 तक ये शो चला, 2007 में सीजेन ने शो छोड़ दिया था, क्योंकि वह ऑन-स्क्रीन दादा का रोल नहीं निभाना चाहते थे. उनकी यह जगह हितेन तेजवानी ने ले ली थी, और उन्होंने अनुराग बसु का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं.
सीजेन और श्वेता शो के दौरान एक-दूसरे से नहीं करते थे बात-
सीजेन खान ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कहा है कि- ये सच है की मैं और श्वेता एक दूसरे से बात नहीं करते थे. यह ठीक है, कई अभिनेताओं के साथ ऐसा देखा गया है कि वे एक दूसरे से नहीं मिलते हैं लेकिन जीवन में चीजें होती रहती हैं. लेकिन हम पेशेवर होते हुए भी ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं. अपनी व्यक्तिगत बातों का प्रभाव काम पर नहीं पड़ने देते.
सीजेन आगे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बारे में भी कहा. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया. उन्होंने गर्लफ्रेंड की तारीफ की और कहा उनके दिल को जीतने में उनका बहुत बड़ा हाथ है. आगे उन्होंने कहा वह कोई खास हैं और मैं पिछले तीन सालों से उसे डेट कर रहा हूं. वह अमरोहा (उत्तर प्रदेश) से हैं. हम दोनों बहुत खुश हैं. हम एक साथ खुशहाल जीवन शुरू करना चाहते थे और जल्द ही शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई. मगर हम इस साल शादी के बंध मे बंध जाएंगे.
aajtak.in