टीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल पर्सनल जिंदगी में चल रही अनबन के चलते खबरों में हैं. दोनों के बीच के रिश्ते काफी खराब हो गए हैं. निशा ने करण को घरेलू हिंसा के मामले में अरेस्ट भी करवाया था. बाद में करण को जमानत मिल गई. निशा ने करण पर कई गंभीर आरोप गाए. इसी बीच निशा की एक फोटो भी काफी वायरल हुई, जिसमें निशा के सिर पर चोट लगी थी और काफी खून निकल रहा था.
क्या बोलीं दीपिका चिखलिया?
इस पूरे मामले में कई स्टार्स ने भी रिएक्ट किया है. कश्मीरा शाह निशा रावल के सपोर्ट में हैं. अब रामायण फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. Zoom Digital से बातची में उन्होंने कहा- 'चेहरे पर निशान का मतलब है कि उसने (करण) उसके (निशा) साथ दुर्व्यवहार किया है. प्रेस ने जो कुछ भी कवर किया है, उससे ऐसा लगता है कि करण ने निशा के साथ मानसिक और भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया है. जो किसी भी कारण से स्वीकार्य नहीं है.'
टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी
'मुझे सच में लगता है कि महिलाओं को जल्दी ही सामने आकर अपना पक्ष रखना चाहिए. निशा को लंबे समय तक पीड़ित नहीं होना चाहिए था. उन्हें पहली ही बार स्टैंड लेना चाहिए था, तो करण में दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं होती. मुझे लगता है कि लड़कियों को दोस्तों से मदद और खुद के लिए खड़े होने की जरूरत है. निशा, आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं, वे समाज और अकेले रहने की इंसिक्योरिटीज से डरते है. इस कलंक अभी दूर हो जाना चाहिए.'
इंटरनेट पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर फैंस भी हैरान
aajtak.in