BB15: सलमान खान की डांट से टूटे करण कुंद्रा, बोले- 'छोड़ना चाहता हूं शो'

वीकेंड का वार में सलमान से मिली फटकार के बाद करण कुंद्रा, जय भानुशाली के पास गए. करण इमोशनली टूट गए थे. उन्होंने जय से कहा कि वे गेम खेलने में असमर्थ हैं. इसके बाद करण ने 'Abort' साइन दिखाते हुए शो छोड़ने की इच्छा जाह‍िर की.

Advertisement
करण कुंद्रा करण कुंद्रा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • वीकेंड का वार में करण कुंद्रा की लगी थी क्लास
  • प्रतीक संग किया था वॉयलेंस
  • शो छोड़ने की जाह‍िर की फील‍िंंग

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के एग्रेशन पर इस बार सलमान खान भी भड़क गए थे. वीकेंड का वार में सलमान ने करण कुंद्रा को प्रतीक सहजपाल के साथ हिंसात्मक रवैया अपनाने के कारण फटकार लगाई थी. सलमान की डांट के बाद करण कुंद्रा को अपनी गलती का एहसास भी हुआ और उन्होंने प्रतीक से माफी भी मांगी. लेक‍िन मामला सुलझ जाने के बाद भी करण कुछ ठीक नहीं हैं. करण ने शो छोड़ने की बात कह दी है.     

Advertisement

वीकेंड का वार में सलमान से मिली फटकार के बाद करण कुंद्रा, जय भानुशाली के पास गए. करण इमोशनली टूट गए थे. उन्होंने जय से कहा कि वे गेम खेलने में असमर्थ हैं. इसके बाद करण ने 'Abort' साइन दिखाते हुए शो छोड़ने की इच्छा जाह‍िर की. 

Bigg Boss में जय भानुशाली, पत्नी ने टीवी देखकर खोला व्रत, बेटी ने पिलाया पानी, Video

प्रतीक के लिए करण की फील‍िंंग 

करण ने कहा कि प्रतीक सहजपाल से वे प्रभाव‍ित होते हैं और पिछली घटना के बाद वे खुद से निराश हैं. 'जब मुझे पता चला कि प्रतीक भी मेरे साथ घर में होगा, मैंने उसे कॉल किया. मैं उसपर गर्व करता हूं. जब मैं घर में आया तो उसे चेयर पर देखकर मुझे खुशी हुई और मैं दूसरी साइड में था. मैं उससे माफी भी मांगता हूं और उसका आभारी भी हूं कि प्रतीक ने मेरे ख‍िलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. टास्क के समय मेरा रिएक्शन, उस लगाव वाली जगह से आई जब मुझे लगा कि प्रतीक मेरे BB नोट्स चोरी कर सकता है. मुझे भी चोट लगी...मैंने किसी इगो में आकर ऐसा नहीं किया.'

Advertisement

Bigg Boss 15: सलमान खान ने करण कुंद्रा को लगाई झाड़, बोले- 'तुम बच गए प्रतीक ने एक्शन नहीं लिया'

निशांत ने करण को कही ये बात 

जय और करण की बातचीत के बीच निशांत भट्ट भी आए और उन्होंने करण को सांत्वना दी. निशांत ने बड़ी समझदारी से करण को कहा कि ये एक फेज है और गुजर जाएगा. इसके बाद करण प्रतीक के पास गए और उनसे फिर माफी मांगी. लगता है बात करने के बाद करण का मन हल्का हो चुका है और उनके मन से शो छोड़ने का ख्याल भी न‍िकल चुका है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement