One Mic Stand Season 2: खुद को जवान दिखाने के लिए बोटॉक्स कराना चाहते थे करण जौहर, मां से पूछा तो मिला ये जवाब

शो 'वन माइक स्टैंड सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस शो में फिल्ममेकर करण जौहर, एक्टर सनी लियोनी और रैपर रफ्तार स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमाते नजर आएंगे. लेखक चेतन भगत और न्यूज एंकर फे डिसूजा भी इस कॉमेडी शो का हिस्सा बनेंगे. इस ट्रेलर के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि करण जौहर ग्रीन रूम में अपने एक्ट की तैयारी में जुटे होते हैं.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • 'वन माइक स्टैंड' का दूसरा सीजन होने वाला है रिलीज
  • करण जौहर स्टैंडअप कॉमेडी में आजमाएंगे हाथ
  • सनी लियोनी भी होंगी हिस्सा

शो 'वन माइक स्टैंड सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस शो में फिल्ममेकर करण जौहर, एक्टर सनी लियोनी और रैपर रफ्तार स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमाते नजर आएंगे. लेखक चेतन भगत और न्यूज एंकर फे डिसूजा भी इस कॉमेडी शो का हिस्सा बनेंगे. इस ट्रेलर के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि करण जौहर ग्रीन रूम में अपने एक्ट की तैयारी में जुटे होते हैं. करण कहते नजर आते हैं कि मुझे कभी स्टेज से डर नहीं लगा, लेकिन इस बात का डर जरूर है कि मैं अगर कोई जोक मारूंगा तो कोई हंसेगा नहीं. 

Advertisement

रिलीज हुई दूसरा सीजन
थोड़ी ही देर में करण जौहर स्टेज पर जाते हैं और कहते हैं कि मैंने एक बार अपनी मां से चेहरे के फेस फिलर्स या बोटॉक्स कराने को लेकर राय ली थी. इसपर करण ने कहा कि मेरी मां बोलीं- तुम्हारा चेहरा एकदम ठीक है. तुम्हारी फिल्म स्क्रिप्ट्स को इसकी जरूरत है. करण के साथ चेतन भगत आते हैं और कहते हैं कि लेखक के पास इसके बारे में कोई जवाब नहीं. लेखक से पूछा जाता है कि वे अपना दिन कैसे निकालते हैं. चेतन भगत कहते हैं कि जब मेरी बैंकर पत्नी घर वापस आती हैं और पूछती हैं कि तुम्हारा दिन कैसा रहा तो मैं उन्हें कहता था कि आज मैंने फ्लश फिक्स किया. 

इसके बाद रफ्तार आते हैं और कहते हैं कि एक बार मुझे मेरे अंकल ने कहा कि तुम धीरे बोलो. इसपर रफ्तार ने अंकल को जवाब दिया था कि अंकल अगर मैं धीरे बोलने लगा तो मेरा बोलना गजल हो जाएगा. सबसे मजाकिया मंजर वह होता है जब सनी लियोनी स्टेज पर आती हैं. वह कहती हैं कि लोग मुझे मेरे पास्ट के बेसिस पर जज करते हैं और मुझे दर्शाते हैं कि मुझे अपने उस काम पर शर्म आनी चाहिए. इसके बाद वह अपने पति डैनियल को 'मस्तीजादे' बुलाती हैं. कैमरा तुरंत डैनियल पर फोकस करता है. पति डैनियल भी हंसते हुए दिखाई देते हैं. 

Advertisement

जीशान खान को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं करण जौहर, BB OTT में लगाई थी क्लास

बता दें कि 'वन माइक स्टैंड' का सीजन 2, 22 अक्टूबर को प्रीमियर होगा. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा. इस शो को सपना वर्मा होस्ट करती नजर आएंगी. करण जौहर, सनी लियोनी और चेतन भगत के अलावा कॉमेडियन सुमुखी सुरेश, समय रायना, नीती पाल्टा, अतुल खत्री और अबिश मैथ्यू भी नजर आएंगे. दर्शकों के बीच यह शो काफी लोकप्रिय है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement