बिग बॉस के घर में प्यार बड़ी तेजी से पनप रहा है. कल जहां झगड़ों का दौरा था, आज वहीं मोहब्बत के फूल खिलने लगे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार करण जौहर की बॉलीवुड वाली प्यार की दुनिया का एक छोटा सा हिस्सा देखने को मिला. जहां शलीन और टीना साथ में डांस करते हुए, एक दूसरे में खोए हुए दिखाई दिए. अब करण जौहर के गाने का खुमार था या इन दोनों के बीच पनपता प्यार, लेकिन शालीन इस दौरान टीना पर पूरी तरह से घायल दिखाई दिए.
शालीन बने कुछ कुछ होता है के राहुल
अब शो में करण जौहर की एंट्री हुई है तो कंटेस्टेंट का फिल्मी बनना तो बनता ही है. करण ने शालीन को शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना क्या बनाया वो तो टीना के प्यार में गिर ही पड़े. हुआ यूं कि इस बार सलमान खान की तबियत खराब होने की वजह से करण जौहर ने वीकेंड का वार एपिसोड की जिम्मेदारी संभाली. उस दिन के झगड़े की मेन कल्प्रिट गोरी की डांट लगाने के बाद करण भी मस्ती मजाक के मूड में आए.
अब करण लव ओरिएंटेड मूवीज के एक्सपर्ट हैं तो जाहिर है, घर के अंदर पनपते प्यार को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं. बस, फिर क्या था, उन्होंने शालीन को बना दिया 'राहुल' और टीना को 'अंजलि' और गा दिया कुछ कुछ होता है का फेमस रोमांटिक सॉन्ग 'तुम पास आए'. गाने पर डांस करते शालीन और टीना थोड़ा शर्माए, फिर पास आए... एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले डांस किया और प्यार का थोड़ा-थोड़ा इजहार हुआ.
टीना के प्यार में गिरे शालीन
ये नजारा देखने लायक था. करण ने टीना से अंजलि की तरह एक्सप्रेशन देने के लिए कहा. इस बात टीना बेहद शरमाई सी दिखीं. करण ने शालीन को राहुल बताया और कहा मुझे आप इस घर के राहुल लगते हैं. फिल्म की तरह घर में भी एक टीना है. अब जब राहुल-टीना हैं तो अंजलि भी होगी ही. इस बात पर सब सुम्बुल की ओर इशारा करने लगते हैं. इसके बाद करण के कहने पर टीना और शालीन गाने पर एक्सप्रेशन देते हैं. जहां टीना प्यार से शालीन को देखती हैं और गालों पर हाथ फेरकर जाती हैं.
गाना खत्म होते ही शालीन टीना के प्यार पर दिल हार बैठते हैं और गिर पड़ते हैं. शालीन कहते हैं बस सर हो गया मेरा. बिग बॉस कुछ नहीं बहुत कुछ हो गया मेरा. इस पूरे किस्से में घरवाले भी शालीन टीना और करण जौहर का पूरा साथ देते हैं. उनके साथ गाना गाते हैं. इसके बाद करण कहते हैं शालीन प्यार में गिरते नहीं उठते हैं. इस पर टीना कहती हैं सर प्यार तो है ही नहीं.
अब टीना कुछ भी कहें, लेकिन ये बात तो साफ है कि दोनों के बीच कुछ तो हैं. दोनों के बीच काफी झगड़ें भी हुए हैं, कई बातों पर तकरार भी हुई हैं, लेकिन फिर भी सब कुछ भुला कर दोनों एक होते दिखाई दिए हैं. अब इस प्यार ना कहें तो क्या कहें. खैर जो भी है, फैंस को तो ये रिलेशनशिप देख कर अच्छा ही लग रहा है.
aajtak.in