Drishyam 2 की हीरोइन संग रोमांटिक सॉन्ग कर रहे Kapil Sharma, यूजर्स ने बताया- हिम्मतवाला

कपिल शर्मा ने अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की हीरोइन श्रिया सरन के साथ फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों 'टाइटैनिक' वाला पोज करते दिख रहे हैं. फोटोज में दोनों मैरून रंग के आउट्फिट में ट्विन भी कर रहे हैं. कपिल ने लिखा कि सूत्रों के मुताबिक, वो फिल्म में एक्ट्रेस संग रोमांटिक सॉन्ग में नजर आएंगे.

Advertisement
श्रिया सरन, कपिल शर्मा श्रिया सरन, कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

कपिल शर्मा के शो पर अजय देवगन अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' की स्टारकास्ट के साथ पहुंच गए हैं. ऐसे में सुपरस्टार को छोड़ कपिल ने एक्ट्रेस श्रिया सरन का दामन थाम लिया है. कपिल ने श्रिया के साथ ढेरों रोमांटिक फोटोज शेयर करवाई हैं. इनमें दोनों साथ खड़े, हंसते-मुस्कुराते पोज दे रहे हैं.

कपिल कर रहे रोमांटिक सॉन्ग

किसी फोटो में कपिल शर्मा और श्रिया सरन हाथों में हाथ डाले खड़े हैं. तो किसी में 'टाइटैनिक' वाला पोज दे रहे हैं. फोटोज में दोनों मैरून रंग के आउट्फिट में ट्विन भी कर रहे हैं. कपिल शर्मा ने मैरून कलर का सूट-पैंट और ब्लैक टी-शर्ट पहना हुआ है और श्रिया मैरून रंग की खूबसूरत सिक्विन साड़ी पहने हुए हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'सूत्रों ने खुलासा किया है कि दृश्यम 2 में एक खूबसूरत रोमांटिक गाना होने वाला है. कास्ट हो गई श्रिया सरन और कपिल शर्मा. सोर्स: फेक न्यूज.' दोनों सेलेब्स को साथ पोज करते फैंस काफी खुश हो गए हैं. साथ ही कुछ यूजर्स कपिल के मजे भी ले रह हैं. 

फैंस ने लिए कॉमेडियन के मजे

एक यूजर ने कमेंट किया, 'हिम्मतवाले, बहुत हिम्मतवाले, फिर आते हैं वो जो पत्नी के होते हुए भी इंस्टाग्राम पर खुलेआम फ्लर्ट करते हैं.' दूसरे ने लिखा, 'भाई हम सिंगल लोगों के लिए भी किसी को छोड़ दो.' एक यूजर ने लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए लिखा, 'ये फोटो सिर्फ गिन्नी मैम को दिखा दो. फिर कपिल शर्मा शो में कपिल सर को सिक्युरिटी की जरूरत नहीं होगी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज की रात आपको घर के बाहर गुजारनी पड़ेगी लग रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'कपिल तेरी तलाक पक्की हो जानी है, प्लीज ऐसा न करो.' 

Advertisement

श्रिया सरन और अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम 2' के स्टार्स तब्बू और ईशिता दत्ता भी द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं. सभी के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. श्रिया सरन ने शो के सभी लोगों और अपनी फिल्म के सितारों संग ढेरों सेल्फी खींचकर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें सभी हंसते हुए साथ में पोज करते नजर आ रहे हैं. 18 नवंबर को 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement