कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो में कई बार लांघी सीमा? कॉमेडियन बोले- लोग तो कुछ भी कहते हैं

सीधी बात में कपिल ने खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी को अपने शो में आने के लिए कहा था. कपिल की इस रिक्वेस्ट को पीएम मोदी ने नकारा नहीं था. कपिल शर्मा शो पर क्रैक किए गए जोक्स पर कई दफा सवाल उठे हैं. आरोप लगा कि कॉमेडी शो में कई बार मजाक के नाम पर सीमा लांघी गई है. कपिल इन सभी मुद्दों पर खुलकर बोले.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. कपिल शर्मा इन दिनों मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में कपिल शर्मा आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में पहुंचे. यहां कॉमेडियन ने मूवी ज्विगाटो, फैमिली लाइफ, कॉमेडी शो, करियर के बारे में बात की. कपिल शर्मा ने उन बातों का भी खुलासा किया, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा.

Advertisement

कपिल के शो में सीमा को लांघते हैं मजाक?
कपिल का शो कई बार विवादों में रहा है. शो में किए गए जोक्स पर बवाल हुआ है. इस पर कपिल ने कहा- हमने कभी सीमा नहीं लांघी है. हम को-एक्टर को मजाक में भी पागल नहीं कह सकते. बहुत सारी रेस्ट्रिक्शन होती हैं. हंसाना ही इंटेशन होता है. लोग तो कुछ भी कहते हैं.

कपिल को आते थे सुसाइड के ख्याल
कॉमेडियन ने बताया कि उनकी लाइफ में ऐसा डार्क फेज आया था, जब वे सुसाइड के बारे में सोचते थे. कॉमेडियन ने कहा-  मुझे लगता था कि कोई है ही नहीं अपना. दिखता ही नहीं है ऐसा कुछ. ना समझाने वाला, ना कोई ख्याल रखने वाला. ये भी नहीं पता चलता कि कौन आसपास जो लोग हैं वो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं. खासकर कलाकार लोग. कपिल ने डिप्रेशन फेज को भी याद किया.

Advertisement

कपिल के शो में कब आएंगे पीएम मोदी?
कपिल शर्मा शो में यूं तो कई नामचीन सितारों ने शिरकत की है. लेकिन क्या कभी प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े कॉमडी शो का हिस्सा बनेंगे? सीधी बात में कपिल ने खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी को अपने शो में आने के लिए कहा था. कपिल की इस रिक्वेस्ट को पीएम मोदी ने नकारा नहीं था. पीएम नरेंद्र मोदी ने कपिल से मजाकिया अंदाज में कहा था- अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं. आएंगे कभी.

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा  ने सीधी बात में अपने डूबे स्टारडम, अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो, कॉमेडी के बाद एक्टिंग फील्ड में आने की वजहों पर बात की. कपिल शर्मा ने कई सवालों के जवाब अपने कॉमिक स्टाइल में भी दिए. कुल मिलाकर 'सीधी बात' में कपिल ने खूब एंटरटेन किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement