देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में टीवी के बड़े सितारे जय भानुशाली अपनी धाक नहीं जमा पाए. खुद को ट्रॉफी का हकदार बताने वाले जय दो महीने के अंदर ही शो से बाहर हो गए. एविक्शन के बाद जय के खुद का बचाव करते हुए बयान चर्चा में बने हुए हैं.
जय भानुशाली ने खुद पर उठे सवालों का दिया जवाब
जय भानुशाली ने अब एक ट्वीट कर अपनी जर्नी पर सफाई दी है. जय ने लिखा- जब मैं शो में कुछ कर रहा था तो मुझे टारगेट किया गया. फिर जब मैंने चीजें करनी छोड़ दी तब वे कहने लगे कि आप कुछ कर नहीं रहे हैं. आखिर चाहिए तो क्या चाहिए? जय भानुशाली के इस बयान से साफ नजर आता है कि वो किस कदर लोगों की कमेंटबाजी से इरिटेट हैं. जय जब बीबी हाउस में थे तब शो में आने वाला हर गेस्ट उनकी जर्नी पर सवाल उठाता था.
राजस्थान में रॉयल वेडिंग के बाद मुंबई में रिसेप्शन देंगे Vicky kaushal-Katrina kaif!
सबकी यही नाराजगी होती थी कि जय शो में कुछ कर नहीं रहे हैं. बीबी हाउस में जय भानुशाली को जगाने की लाख कोशिशें की गई थीं लेकिन जय भानुशाली अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. जय के मुताबिक उन्हें तीसरे हफ्ते से टारगेट किया जाने लगा था. इंडिया फोर्म को दिए इंटरव्यू में जय ने बताया कि वे बेघर होने की वजह से निराश हैं लेकिन वो एलिमिनेट नहीं हुए हैं. एक्टर का कहना है कि सीजन 15 पिछले बाकी सीजन्स से बिल्कुल अलग है.
जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट
जय भानुशाली की शो में प्रतीक सहजपाल और विशाल कोटियान संग लड़ाई हुई थी. दोनों के साथ जय की इक्वेशन सही नहीं बैठी थी. प्रतीक संग जय का जबरदस्त झगड़ा हुआ था. विशाल और जय पहले दोस्त थे लेकिन बाद में उनके बीच मनमुटाव हो गया था. इसके बाद फिर कभी उनका पैचअप नहीं हुआ. जय के साथ साथ उनके दोस्त रहे विशाल कोटियन भी बीबी हाउस से बाहर हो चुके हैं.
aajtak.in