स्टार प्लस के सीरियल 'इस इश्क का रब राखा' की कहानी बड़ी दिलचस्प है. शो में रणबीर, जो कि एक पक्का सरदार है उसे एक बंगाली लड़की मेघला से प्यार हो जाता है. मगर दोनों का परिवार अलग-अलग संस्कृति से है जिससे कभी-कभी परिवार में ऊंच नीच हो जाती है. ऐसे में दोनों अपने प्यार को बचाते हुए अपने पारिवारिक मतभेदों का भी ख्याल रखते रहते हैं. हाल ही में सीरियल का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अद्रीजा का सच बाहर आने वाला है.
मेघला की तबीयत खराब, हॉस्पिटल में भर्ती
शो का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. मेघला की तबीयत काफी खराब है जिससे परिवार में काफी चिंता का माहौल बन जाता है. डॉक्टर कहते हैं कि अगर उसे टाइम पर हॉस्पिटल नहीं लेकर गए तो बात काफी बिगड़ भी सकती है. लेकिन अद्रीजा सभी को कहती है कि मेघला झूठ फैला रही है. कोई उसकी बात नहीं मानता और मेघला को हॉस्पिटल लेकर जाया जाता है.
देखें इस इश्क का रब राखा का प्रोमो:
रणबीर को मेघला की तबीयत का पता चलता है और वो उसे देखने हॉस्पिटल पहुंच जाता है लेकिन अद्रीजा उसे कोई और ही कहानी सुना देती है. रणबीर मेघला के पास जा ही रहा होता है कि उतने में मेघला के पिता चंदन वहां उसे मिल जाते हैं. वो उसकी हालत के बारे में पूछता है. वो मेघला के पास पहुंचता है जहां वो इमोशनल हो जाता है. अद्रीजा रणबीर से कहती है कि वो अपने पिता से रिक्वेस्ट करेगी कि वो रणबीर और मेघला की शादी जल्द ही करवा दें.
क्या है अद्रीजा का सच ?
इस सब के बाद, बाजवा फैमिली भी मेघला से मिलने आती है जहां वो मेघला के परिवार से मिलकर उनसे माफी मांगती है. मेघला की मां ये बताती है कि उसने सबकुछ खाना-पीना छोड़ दिया था जिसके कारण उसकी ये हालत हुई है. वो किसी पर गुस्सा थी, जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया. चंदन ऐसे में अद्रीजा से तंज कसकर कहता है कि उसे सभी को बता देना चाहिए. क्या है वो सच जिसके कारण मेघला का हुआ ये हाल और कैसे है उस सच का अद्रीजा से कनेक्शन? ये तो आने वाले एपिसोड में ही मालूम पड़ेगा.
aajtak.in