आपके फेवरेट इन 5 शोज में आने वाले हैं बड़े Twist, शाह हाउस में होगी 'अनुपमा' की वापसी

टीवी सीरियल की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ बड़ा होता रहता है. भाई अगर धमाका नहीं होगा, तो टीआरपी कैसे आयेगी. है न? खैर, हमें टीआरपी से क्या. हम तो टीवी फैंस को आने वाले मजेदार ट्विस्ट के बारे में बताने आये हैं. ताकि आने वाले समय में शो देख कर जोर का झटका न लगे.

Advertisement
टीवी शो टीवी शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • शाह परिवार में अनुपमा की वापसी
  • फिर से एक होंगे वनराज और अनुपमा?

टीवी सीरियल की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ बड़ा होता रहता है. भाई अगर धमाका नहीं होगा, तो टीआरपी कैसे आयेगी. है न? खैर, हमें टीआरपी से क्या. हम तो टीवी फैंस को आने वाले मजेदार ट्विस्ट के बारे में बताने आये हैं. ताकि आने वाले समय में शो देख कर जोर का झटका न लगे. चलिये फिर देरी किस बात की. ट्विस्ट खत्म करके काम की बात शुरु करते हैं. 

Advertisement

1. 'अनुपमा'

लगता है कि मेकर्स ने 'अनुपमा' की जिंदगी में खुशी लिखी ही नहीं है. जरा देर के लिये खुशियां उसके घर आ भी जायें, तो नजर लग जाती हैं. वनराज का घर छोड़ कर 'अनुपमा' अपनी नई जिंदगी शुरु कर चुकी थी. पर अब वापस से उसकी खुशियों में ग्रहण लग चुका है. बापूजी पर बा के तानों का इतना बुरा असर होगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ जायेगा. अपने पिता के लिये 'अनुपमा' को शाह हाउस में वापस आना पड़ेगा. 

 

2. 'इमली' 

इमली के लिये आदित्य को भुला पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन फिर भी वो नये सफर पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. इमली की लाइफ में आर्यन की एंट्री हो चुकी है. आर्यन और इमली की नजदीकियों से आदित्य परेशान है, लेकिन बेचारा वो कर भी क्या सकता है. खैर, आने वाले दिनों में आर्यन को इमली की बेज्जती करते हुए देखा जायेगा. आर्यन ऐसा क्यों करता है? ये जानने के लिये शो देखना होगा.

Advertisement

 

3. 'गुम है किसी के प्यार में'

स्टार प्लस के शो में विराट और सई के बीच की दूरियां खत्म होने लगी हैं. दोनों की बढ़ती नजदीकियों से घरवाले खुश हैं और सब चाहते हैं कि वो फैमिली प्लानिंग भी शुरु कर देंगे. इसी बीच विराट के बचपन का दोस्त सदा सई को किडनैप कर लेगा. सदा एक वॉन्टेड क्रिमिनल है और ऐसे में वो विराट की बीवी के साथ क्या करेगा. आने वाले दिनों में पता चल जायेगा. 

4. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

'ये रिश्ता क्या कहलता है' में पहले से ही बहुत उथल-पुथल चल रही है. आने वाले टाइम में न जाने क्या होना वाला है. अभिमन्यु अक्षरा से प्यार करता है और अरोही, अभिमन्यु से. वहीं अक्षरा सिर्फ और सिर्फ अपनी बहन आरोही की खुशी चाहती है. इसलिये चाहकर भी अभिमन्यु के प्यार को अपना नहीं पा रही है. उधर अक्षरा को खोने के गम में अभिमन्यु शराब के नशे में डूबा दिखाई देगा. 

यामी गौतम ने बताई फिल्मी दुनिया की सच्चाई, लोग करते थे नाक-डिंपल पर कमेंट

5. 'ससुराल सिमर का 2'

सिमर, आरव ओसवाल का घर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. हांलाकि, उसने घर छोड़ा है, आरव का दिल नहीं. 'ससुराल सिमर का 2' में जल्द ही लोगों को समर, सिमर और आरव के बीच का लव ट्रायंगल देखने को मिलने वाला है. 

Advertisement

इन ट्विस्ट के लिये आप रेडी हो न?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement