दिव्या भटनागर के लिए पति गगन ने की प्रार्थना, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

विवादों के बीच, दिवंगत पत्नी दिव्या भटनागर के पति गगन ने दिव्या की आत्मा के लिए गुरुद्वारा जाके प्रार्थना की. हाल ही में गगन ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की. जिसमें उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी भी लगाई.

Advertisement
Divya Bhatnagar Divya Bhatnagar

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

टीवी अभिनेत्री दिव्या भटनागर का 7 दिसंबर को COVID-19 के कारण निधन हो गया था. ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री ने कोविड टेस्ट कराया था और उन्हें 26 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिवंगत अभिनेत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन एक हफ्ते बाद ही उनकी मौत हो गई. जल्द ही दिव्या की मृत्यु एक विवाद में बदल गई थी और उनके समर्थकों ने दिव्या के लिए न्याय मांगना शुरू कर दिया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उनकी मृत्यु के एक दिन बाद, उनकी करीबी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम वीडियो में खुलासा किया था कि उनके पति गगन उन्हें मारते थे. बाद में दिव्या के भाई ने भी गगन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. 

दिवंगत अभिनेत्री दिव्या के पति ने हाल ही में गुरुद्वारा से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दिव्या की फोटो फ्रेम को एक मेज पर रखा हुआ है. तस्वीर में गगन को प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. गगन ने तस्वीर साझा करते वक्त कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने टूटे हुए दिल लगाए. बता दें कुछ दिन पहले, गगन ने दिव्या के परिवार के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रियां भी दी थी. गगन ने एक वीडियो साझा की जिसमें गगन और उनकी पत्नी दिव्या की तस्वीरें थी. गगन ने उन तस्वीरों की तारीख चेक करने को कहा. 

Advertisement

हाल ही में, काम्या पंजाबी ने दिव्या भटनागर के लिए अपना समर्थन दिया और उनके लिए न्याय की मांग की. देवो के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए काम्या ने लिखा था, ''डिअर देवोलेना मैं खुद को तुम्हारे में देख सकती हूं. जिस तरह तुम अपनी दोस्त के लिए लड़ रहीं हो, मैंने भी यही कुछ समय पहले किया था. मैं लड़ती रही लेकिन कुछ नहीं हुआ. जान की कोई कीमत नहीं है यहां. मैं प्रार्थना करूंगी कि जल्द ही न्याय मिले.'' काम्या न्याय चाहने वालों में से एक थीं. जब उनकी अच्छी दोस्त प्रत्यूषा बनर्जी ने खुद की जान ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement