पिता की मौत के चार दिन बाद हिना खान ने लिखी पहली पोस्ट, सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

पिता की मौत के चार दिन बाद अब हिना खान ने पहली पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि परिवार गम में डूबा हुआ है, जिसकी वजह से वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. मगर उनकी टीम प्रोफेशनल लाइफ अपडेट्स फैन्स को देती रहेगी.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता असलम खान का 20 अप्रैल को निधन हो गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुए था. पिता की मौत के चार दिन बाद अब हिना खान ने पहली पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि परिवार गम में डूबा हुआ है, जिसकी वजह से वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. मगर उनकी टीम प्रोफेशनल लाइफ अपडेट्स फैन्स को देती रहेगी. कुछ समय के लिए वह नहीं बल्कि, उनकी टीम उनका अकाउंट हैंडल करेगी. 

Advertisement

हिना खान ने लिखी यह पोस्ट
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पिता 20 अप्रैल 2021 को हमे छोड़कर जन्नत में चले गए. मैं आप सभी की आभारी हूं, जिन लोगों ने मुझे फोन करके मेरा और परिवार का हाल-चाल पूछा, इस मुश्किल घड़ी में. मैं और मेरा परिवार, दोनों ही पिता के निधन का शोक मना रहे हैं. मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स मेरी टीम हैंडल करेगी, आगे के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी वही बताएगी. आप सभी का शुक्रिया मुझे सपोर्ट करने और प्यार देने के लिए. हिना खान."

हिना खान की पिता असलम खान संग काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. वह अक्सर परिवार संग वेकेशन पर जाती थीं, जहां से फैन्स के साथ वह कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती थीं. 

पिछले साल परिवार संग मालदीव गई थीं हिना खान
हिना खान अपने माता-पिता के बेहद करीब थीं, खासकर पिता के. पिछले साल यानी 2020 में हिना खान लॉकडाउन खत्म होने के बाद मालदीव वेकेशन पर उनके साथ गई थीं. हिना ने कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसमें हिना अपने पिता संग कैमरे में कई पोज देती नजर आई थीं. ये फोटोज हिना खान ने 'फादर्स डे' के मौके पर शेयर की थीं. इसके साथ ही हिना खान ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा था. खुद को 'पापा की परी' बताया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement