ये रिश्ता के 12 साल हुए पूरे, हिना खान ने पुराने दिनों की यादें की ताजा

शो ने अपनी रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर हिना खान ने शो के बारे में बातें की हैं और इस शो का शुक्रिया अदा किया है जिसने उन्हें इतना बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद की.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

एक्ट्रेस हिना खान को छोटे पर्दे पर दस्तक दिए अब 12 साल हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम किया और दर्शकों का दिल जीतने में कामियाब रहीं. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हिना खान ने साल 2009 में पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत की थी. यही वो शो है जिसने हिना को बेशुमार शोहरत और लोगों की मोहब्बत दिलाई. हिना आज भी इस शो की यादों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं. शो ने अपनी रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर हिना खान ने शो के बारे में बातें की हैं और इस शो का शुक्रिया अदा किया है जिसने उन्हें इतना बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद की.

Advertisement

हिना खान ने शो और शो में प्ले किए गए अपने किरदार के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि- लोगों ने मुझे इस शो के साथ कुछ ऐसे जोड़ा कि मैं हर घर में पॉपुलर हो गई. लोगों का जो प्यार, पॉजिटिव रिस्पॉन्स और हौसलाफजाई इस शो के लिए मुझे मिली उसे सोच कर आज भी मैं काफी खुश हो जाती हूं. ज्वाइंट फैमिली का कॉन्सेप्ट, हमारी सभ्याता-संस्कृति, हमारे सिद्धांत और अच्छे या बुरे वक्त में परिवार के साथ रहने की प्रवृति, ये सबकुछ इस शो में काम कर गया और लोग इस शो से जुड़ गए. पिछले कई सालों से इस शो में ये सारे एलिमेंट्स कायम रहे हैं.

 

देखें: आजतक LIVE TV

हिना खान ने ये रिश्ता... में निभाए गए अक्षरा के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि- अक्षरा आत्मीयता से भरी हुई शख्सियत थी जिसके अंदर प्यार और सकारात्मकता दोनों कूट-कूट कर भरी है. ये उसके किरदार का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. उसका परिवार उसके लिए सबकुछ था. इन 8 सालों में जिस तरह से अक्षरा ने अपने परिवार की देखभाल की वो अद्भुत था. मुझे ये 8 साल अक्षरा का रोल प्ले कर के बहुत खुशी महसूस हुई. 

Advertisement

ये रिश्ता के बाद कैसा रहा जीवन-

हिना खान ने ये रिश्ता के बाद के अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि- ये रिश्ता के साथ मेरी जर्नी सरप्राइज और खूबसूरत अवसरों से भरी हुई रही. वाकई में मुझे वो सब कुछ करने को मिला जो मैं करना चाहती थी. मैं जिस तरह के किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी मुझे उसका मौका भी मिला. एक एक्टर के तौर पर मुझे खुद को एक्सप्लोर करने को मिला. कई माइनों में प्रोफेशनल फ्रंट पर मेरी ग्रोथ हुई. पिछले कुछ सालों में मेरा करियर ग्राफ जैसा जा रहा है मैं उससे खुश हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement