TRP के लिए 'गुम हैं किसी के प्यार में' उड़ा सरोगेसी नियमों का मजाक, नाराज हुए दर्शक

दर्शक पाखी की डिलीवरी के आस में बैठे ही थे कि शो में एक अलग एंगल को देखना को मिला. 'गुम हैं किसी के प्यार में' में डॉक्टर पाखी को बताती है कि वो इस प्रेग्रेंसी के लिये पूरी तरह फिट नहीं हैं. बस ये देखने के बाद शो के दर्शक भड़क गये और ट्टिटर पर नया ट्रेंड चला दिया.

Advertisement
ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, आयशा सिंह ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, आयशा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' एक बार फिर ट्विटर के निशाने पर आ चुका है. शो को लेकर ट्विटर पर #StarPlus MocksLaw ट्रेंड किया जा रहा है. शो के फैंस 'गुम हैं किसी के प्यार में' में किसी एक चीज को नहीं, बल्कि कई चीजों को लेकर गुस्से में हैं. शायद यही वजह रही कि एक बार दर्शकों ने ट्विटर ट्रेंड चला कर शो और स्टार प्लस को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

Advertisement

पाखी नहीं बन सकेगी मां
स्टार प्लस के शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' में आये दिन नये-नये ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. कुछ वक्त पहले ही शो में दिखाया गया कि सई, विराट के बच्चे की मां नहीं सकती. इसके बाद किसी तरह विराट और सई ने सरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बनने का फैसला लिया. पाखी, विराट और सई के बच्चे की मां बनने के लिये राजी हुई और कहानी आगे बढ़ गई.

दर्शक पाखी की डिलीवरी के आस में बैठे ही थे कि शो में एक अलग एंगल को देखना को मिला. 'गुम हैं किसी के प्यार में' में डॉक्टर पाखी को बताती है कि वो इस प्रेग्रेंसी के लिये पूरी तरह फिट नहीं हैं. यानी पाखी फिजिकल रूप से सई और विराट के बच्चे को जन्म देने के लिये तैयार नहीं थी, लेकिन फिर भी उसने ये प्रेग्रेंसी कंसीव की. डॉक्टर ने ये भी कहा है कि बच्चे को जन्म देना उसके लिये खतरे से खाली नहीं है. यहं तक बच्चे की जान भी जा सकती है. यही नहीं, अब तो पाखी ये भी प्लान बना रही है कि वो जन्म के बाद सई को बच्चा नहीं देगी.

Advertisement

चैनल पर गुस्साए दर्शक 
शो में नया ड्रामा देखने के बाद दर्शकों ने चैनल पर भारत सरकार द्वारा सरोगेसी अधिनियम के कानूनों और नियमों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. दर्शकों का कहना है कि इस शो में एक आईपीएस अधिकारी को बेवकूफ के तौर पर दिखाया जा रहा है. सरोगेट मां पर बच्चे का हक नहीं होता. पर विराट की फैमिली ने पाखी को घर का समझ कर सरोगेसी के लिये कानूनी रास्ता नहीं अपनाया. यही वजह है कि पाखी, सई और विराट के बच्चे पर अपना हक जता रही है.

इसी सब ड्रामे की वजह से दर्शक 'गुम हैं किसी के प्यार में' पर सरोगेसी को गैरकानूनी तरीके से दिखाने का आरोप लहा रहे हैं. मतलब कुल मिला कर टीआरपी के लिये शो कुछ भी दिखाये जा रहा है, जिस ऑडियंस बिल्कुल पसंद  नहीं कर रही. आपको क्या लगता कि ये ट्रेंड कितना सही है और कितना गलत?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement