महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटी अतिरिक्त रूप से सावधानी बरत रहे हैं. हाल ही में पद्मावत फेम एक्टर तीन लेयर्स पहने नजर आए थे जिसके बाद अब बिग बॉस फेम एक्ट्रेस गौहर खान तस्वीरें खिंचवाने से पहले फोटोग्राफर्स के हाथों को सैनिटाइज करवाती नजर आईं.
गौहर हाल ही में जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचीं तो बहुत से फोटोग्राफर उनकी गाड़ी के पास झुंड लगाकर खड़े हुए थे जिसके बाद एक्ट्रेस ने पहले तो गाड़ी के हैंडिल और अपनी सीट को सैनिटाइज किया और इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स को भी सैनिटाइजर दिया और उनसे अपने हाथों को सैनिटाइज करने को कहा. यलो सूट में गौहर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
तस्वीरें खींच रहे फोटोग्राफर्स ने जब गौहर से अपना मास्क हटाकर तस्वीरें खिंचवाने को कहा तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह सिर्फ इसी शर्त पर मास्क हटाएंगी कि फोटोग्राफर्स उनके साथ एक सेफ डिस्टेंस मेनटेन करें. इतना ही नहीं अपने डिसेंट नेचर के लिए रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में चर्चा में रहीं गौहर ने पैपराजी को पानी भी ऑफर किया.
दर्ज हुई थी FIR
मालूम हो कि दो हफ्ते पहले गौहर खान के खिलाफ BMC ने FIR दर्ज कराई थी. उन पर आरोप था कि वह कोविड पॉजिटिव पाई जाने के बावजूद गाइडलाइन्स का उल्लंघन करती हुई शूटिंग पर गईं. इसके जवाब में गौहर की टीम ने कहा था कि वह कई अलग-अलग रिपोर्ट्स में निगेटिव पाई गई हैं.
aajtak.in