वरुण से पहले अपूर्व संग रिलेशन में थीं दिव्या, ब्रेकअप के बाद फिर हुआ पैचअप

दिव्या अग्रवाल ने अपने 30वें बर्थडे पर बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली है. इंगेजमेंट के बाद पहली बार उन्होंने अपूर्व पर खुलकर बात की है. वो कहती हैं, जिंदगी एक सर्कल की तरह हो गई है. मैं अपूर्व को लंबे समय से जानती हूं. हमने 2015 से 2018 के बीच एक-दूसरे को डेट किया है.

Advertisement
दिव्या अग्रवाल, अपूर्व पडगांवकर दिव्या अग्रवाल, अपूर्व पडगांवकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है. 2022 के खत्म से होने से पहले दिव्या ने अपूर्व संग अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. अपूर्व के बारे में अब तक आप बहुत कुछ पढ़-सुन चुके होंगे. पर अब दिव्या ने अपने मंगेतर को लेकर कुछ अनकही बातें शेयर की हैं. वक्त आ गया है जब दिव्या के मन की बात भी जान लेनी चाहिए. 

Advertisement

अपूर्व को डेट कर चुकी हैं दिव्या 
कहते हैं कि लाइफ एक सर्कल है. यहां पर आप जिन चीजों से ज्यादा भागते हैं. घूम फिर कर वही चीजें आपसे टकराती रहती हैं. दिव्या अग्रवाल की जिंदगी में भी ऐसा ही हुआ. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दिव्या ने इस बात का खुलासा किया है. मंगेतर अपूर्व के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं, जिंदगी एक सर्कल की तरह हो गई है. मैं अपूर्व को लंबे समय से जानती हूं. हमने 2015 से 2018 के बीच एक-दूसरे को डेट किया है. पर फिर हम अलग हो गये. 

आगे बात करते हुए दिव्या बताती हैं, अलग होने के बावजूद हमने एक-दूसरे से कनेक्शन बनाए रखा. अपूर्व एक ऐसा दोस्त बन गया था, जिसके पास मैं कभी जा सकती थी. मार्च 2022 में वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी. इस दौरान अपूर्व मेरी हिम्मत बनकर साथ खड़ा रहा. मैं किसी तरह के प्रपोजल के लिये रेडी नहीं थी, लेकिन हां मन ही मन मैं जानती थी कि अपूर्व ही वो शख्स है जिससे मैं शादी करना चाहती थी. 

Advertisement

अपूर्व की इस अदा पर फिदा हैं दिव्या 
दिव्या कहती हैं कि जब बर्थडे पार्टी में अपूर्व ने मुजे प्रपोज किया, तो मैं खुशी से उछल पड़ीं. कभी-कभी किसी को समझने में पूरी जिंदगी निकली जाती है. वहीं कभी किसी को जानने के लिये चंद मिनट ही काफी हैं. अपूर्व काफी केयरिंग हैं और सोशल हैं. वो मुझसे और परिवार से प्यार करते हैं. आगे शादी के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं, शादी के बारे में अभी सोचा नहीं है. फिलहाल में उनके साथ इस लम्हे को जीना चाहती हूं. 

अपूर्व के अलावा दिव्या अग्रवाल, प्रियंक शर्मा और वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. वरुण और दिव्या की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे. इसलिये जब दिव्या और अपूर्व के इंगेजमेंट की खबर सामने आई, तो उन्हें गोल्डडिगर  कहकर काफी ट्रोल भी किया गया है. खैर, जो भी है. ये दिव्या की लाइफ है. हमारी तरफ से एक्ट्रेस को नए सफर की ढेर सारी बधाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement