Dimpy Ganguly welcome baby boy: डिंपी गांगुली तीसरी बार बनीं मां, शेयर की बेटे की तस्वीर

Dimpy Ganguly baby boy: बेटे के जन्म की खुशखबरी देने के साथ डिंपी गांगुली ने उसका नाम भी बताया है. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम रिशान गांगुली रॉय रखा है. इनकी एक बेटी है जो छह साल की है, रियाना. एक बेटा है जो दो साल का है, जिसका नाम है आर्यन. इसके अलावा डिंपी गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित और दोनों बच्चे नए मेहमान से मिल रहे हैं.

Advertisement
डिंपी गांगुली डिंपी गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

Dimpy Ganguly baby boy latest news: एक्ट्रेस डिंपी गांगुली के घर खुशियां आई हैं. तीसरी बार वह मां बनी हैं. डिंपी ने बेटे को जन्म दिया है. डिंपी गांगुली के तीन बच्चे हैं. सबसे पहली बेटी. उसके बाद एक बेटा है और तीसरी बार डिंपी ने बेटे का स्वागत किया है. 27 जुलाई को डिंपी गांगुली और रोहित बेबी ब्वॉय के पेरेंट्स बने हैं. सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए डिंपी ने बेटे की पहली फोटो भी शेयर की है. 

Advertisement

डिंपी ने शेयर की फोटो
डिंपी गांगुली ने नैचुरल अनमेडिकेटेड वॉटर बर्थ (गुनगुने पानी में बेबी को जन्म देने की प्रक्रिया) दिया है. इसके बारे में और जानकारी देते हुए डिंपी गांगुली ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हमने कर दिखाया. पूरी तरह से नैचुरल बर्थ दिया है. यह पूरी तरह से जगा देने वाला, मजबूती देने वाला और मेरी लाइफ का चैलेंजिंग एक्स्पीरियंस रहा है. मैं कह सकती हूं कि लाइफ में सबसे खूबसूरत चीज हमारे पास हमारी बॉडी होती है. अगर आप अपनी बॉडी पर भरोसा रखते हो, उसे इज्जत देते हो तो वह अद्भुत चीजें कर सकती है."

डिंपी ने आगे लिखा कि इससे पहले के मेरे दोनों बच्चों का जन्म नेचुरल तरीके से हुआ. लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि मैं पूरी तरह से बिना दवाई के इस्तेमाल के भी बेबी को बर्थ दे सकती हूं. मुझे नहीं पता था कि मेरे अंदर इतनी पावर है कि मैं इस तरह का कुछ अपनी लाइफ में एक्स्पीरियंस करूंगी. अगर आप अपना दिमाग एक चीज में लगाते हैं तो पहाड़ भी चढ़ सकते हैं. टीम का शुक्रिया करना चाहूंगी, जिन्होंने इस प्रक्रिया को पूरी तरह नेचुरल रखा. इस एक्स्पीरियंस ने मेरा जीवन पूरी तरह बदल दिया है. मेरे पार्टनर बहुत सपोर्टिव रहा, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मैं तुम्हारे बिना नहीं कर पाती रोहित, हमारा बेटा बहुत प्यारा है.

Advertisement

बेटे के जन्म की खुशखबरी देने के साथ डिंपी गांगुली ने उसका नाम भी बताया है. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम रिशान गांगुली रॉय रखा है. इनकी एक बेटी है जो छह साल की है, रियाना. एक बेटा है जो दो साल का है, जिसका नाम है आर्यन. इसके अलावा डिंपी गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित और दोनों बच्चे नए मेहमान से मिल रहे हैं. उसके साथ खेलते दिख रहे हैं. हालांकि, डिंपी गांगुली ने अपने बेटे का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement