कसौटी.. में दिखेंगी जाह्नवी की फिल्म धड़क की एक्ट्रेस, कौन हैं ये?

सीरियल कसौटी... की स्टारकास्ट से एक और नया नाम जुड़ा है. जो कि शो में अनुराग बसु की मां का रोल करेंगी. जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस....

Advertisement
शुभावी चोकसे शुभावी चोकसे

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

''कसौटी जिंदगी की रीबूट'' इन दिनों अपनी स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में है. शो से रोजाना नए नाम जुड़ रहे हैं. इस फेहरिस्त में एक और नाम सामने आया है. ये एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क में नजर आई थीं. शो में ये अनुराग बहू की मां का रोल करेंगी.

अब सस्पेंस हटाते हुए आपको बताते हैं कि कौन हैं ये एक्ट्रेस? यहां बात हो रही है एक्ट्रेस शुभावी चौकसी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभावी इस शो के साथ बालाजी टेलीफिल्मस में कमबैक करेंगी. अनुराग की मां के रोल में वे पावरफुल किरदार में दिखेंगी.

Advertisement

'कसौटी...' के सस्पेंस ने फैंस को किया क्रेजी, बनाए फनी memes

शुभावी इससे पहले एकता कपूर के हिट शो ''कहानी घर घर की'' में रिषिका के रोल में नजर आई थीं. उसमें वे पार्वती अग्रवाल की वकील बनी थीं. शुभावी एकता के एक और आइकॉनिक शो ''क्योंकि सास भी कभी बहू थी'' में नेगेटिव रोल में दिखी थीं.

फैंस के बीच कसौटी... का क्रेज

दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर लोगों की शो को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है. कसौटी इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है. कई तरह के फनी मीम्स ट्विटर, इंस्टा पर देखने को मिल रहे हैं. ये ऑइकॉनिक शो सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है. टीवी पर कसौटी.. 10 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा. 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का टीजर रिलीज किया जा चुका है. थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है.

Advertisement

'कसौटी' के रीमेक से खुश सिजेन खान बोले- शो ने मेरी जिंदगी बदली थी

अभी तक सिर्फ प्रेरणा के रोल के लिए चुनी गईं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के नाम का खुलासा हुआ है. बाकी कलाकारों के नाम पर सिर्फ चर्चाएं ही सुनने को मिल रही हैं. फैंस भी पूरी स्टारकास्ट को जानने के इंतजार में हैं. सुर्खियों के अनुसार, अनुराग बासु का किरदार पार्थ सामथान के निभाने की खबर है. हिना खान मशहूर नेगेटिव करेक्टर कोमोलिका का रोल कर सकती हैं. टीवी एक्टर बरुण सोबती के मिस्टर बजाज का रोल करने की चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement