कितना मुश्किल रहा देबीना बनर्जी के लिए दूसरी बेटी को जन्म देना, एक्ट्रेस ने शेयर किया इनसाइड Video

डिलीवरी के बाद देबीना ने अपने यूट्यूब चैनल पर दो वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में गुरमीत बता रहे हैं कि वो वाइफ की डिलीवरी को लेकर नर्वस हैं. वहीं दूसरे वीडियो में उन्होंने ऑपरेशन रूम के अंदर का नजारा दिखाया है. एक महिला मां बनते वक्त किस दर्द से गुजरती है. इसकी छोटी झलक वीडियो में देखें.

Advertisement
देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

2022 टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के लिये बेहद खास रहा. देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी कई साल से बेबी प्लानिंग कर रहे थे. इस साल उनका पेरेंट्स बनने का सपना पूरा हुआ. खुशकिस्मती देखिए शादी के कई साल बाद जब दोनों पेरेंट्स बने, तो एक ही साल में देबीना ने दो बेटियों को जन्म दिया. 7 महीने पहले ही देबीना पहली बार मां बनी थीं. अब उन्होंने 11 नवंबर को दूसरी बेटी को जन्म दिया है. ये समय देबीना के लिये कितना मुश्किल रहा. इसकी झलक एक्ट्रेस ने वीडियो में शेयर की है. 

Advertisement

देबीना ने दिखाया हॉस्पिटल का नजारा 
मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख है. एक महिला जब मां बनती है, तो वो क्या महसूस करती है. इस एहसास को शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है. बच्चे को जन्म देनी की खुशी तो होती है, लेकिन इस दौरान मां काफी दर्द से भी गुजरती है. देबीना भी इस दर्द से गुजरी हैं. एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब वीडियो में मां बनने की जर्नी शेयर की है.

डिलीवरी के बाद देबीना ने अपने यूट्यूब चैनल पर दो वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में गुरमीत बता रहे हैं कि वो वाइफ की डिलीवरी को लेकर कितने नर्वस हैं. वहीं देबीना डिलीवरी से पहले सारे चेकअप करा रही हैं. देबीना और गुरमीत दूसरी बार पेरेंट्स बनने के लिये जितने एक्साइटेड हैं, उतने ही परेशान भी है. क्योंकि अभी पहली बच्ची के जन्म को सिर्फ सात महीने ही हुए. 

Advertisement

जब दूसरी बार मां बनीं देबीना 
अब तक हम सुनते आये हैं कि मां बनना आसान नहीं है. मां बनने के लिये एक महिला को ना जाने कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ता. मां बनने के एहसास को महसूस करने के लिये देबीना ने एक और वीडियो शेयर किया है. देबीना ने दूसरे वीडियो में हॉस्पिटल के अंदर का नजारा दिखाया है. वीडियो में गुरमीत ने ऑपरेशन रूम के अंदर खड़े होकर फैंस को दिखाया कि देबीना की डिलीवरी कैसे हुई. 

ऑपरेशन रूम के अंदर डॉक्टर्स की टीम एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाती दिख रही है. सबसे बड़ी बात उन्होंने डिलीवरी के वक्त वहां गुरमीत को आने की परमिशन दी. गुरमीत ना सिर्फ डिलीवरी के वक्त देबीना के साथ मौजूद रहे, बल्कि उन्होंने ऑपरेशन का प्रॉसेस भी दिखाया. देबीना भले ही अपने मुंह इस कठिन समय को ना बयां कर पाएं. पर सच यही है कि मां बनना वाकई आसान नहीं है. खास कर तब जब सात महीने बाद आप दूसरी बार मां बन रहे हों. 

देबीना और गुरमीत को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की ढेर सारी बधाई. इसके अलावा उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, उसकी जितनी तारीफ करें कम हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement