BB: Tejasswi Prakash के बर्ताव से नाराज Bipasha Basu, Shamita Shetty को आंटी बुलाने पर लगाई फटकार

बिपाशा के इस सपोर्ट  पर शिल्पा शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है. शिल्पा ने बिपाशा को थैंक्स कहा है. शिल्पा ने लिखा- स्ट्रॉन्ग महिला वो होती है जो दूसरी महिला को ऊपर उठाए  ना कि उन्हें नीचा दिखाए. थैंक्यू बिपाशा, हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने और गलत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए. बिपाशा ही नहीं देवोलीना को भी तेजस्वी की ये हरकत पसंद नहीं आई है. 

Advertisement
बिपाशा बसु-तेजस्वी प्रकाश बिपाशा बसु-तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • देवोलीना ने लगाई तेजस्वी को फटकार
  • तेजस्वी ने शमिता को बुलाया था आंटी

बिग बॉस 15 फिनाले के करीब है. लेकिन तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच कैटफाइट थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते एपिसोड में पर्सनल अटैक करने पर शमिता ने तेजस्वी को खूब खरी खोटी सुनाई. शमिता करण कुंद्रा पर भी उनके लिए स्टैंड ना लेने  की वजह से नाराज हुईं. तेजस्वी के शमिता को आंटी बुलाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

बिपाशा ने किया शमिता को सपोर्ट
बिपाशा बसु ने ट्वीट कर लिखा- किसी को एज शेम करना, फिर सॉरी बोलना, बहुत ही बेहूदा है. अगर ये किसी के लिए विनर है या रोल मॉडल है, तो यह वास्तव में काफी दुखद है. अगर आप इंसिक्योर हैं तो अपने बॉयफ्रेंड पर अटैक करें जिसने आपको इंसिक्योर फील कराया है. बजाय दूसरी महिला को नीचा दिखाने के.

ब्लैक ब्रा-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- एटीट्यूड में फायर है
 

शिल्पा ने बिपाशा को कहा थैंक्स
बिपाशा के इस सपोर्ट  पर शिल्पा शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है. शिल्पा ने बिपाशा को थैंक्स कहा है. शिल्पा ने लिखा- स्ट्रॉन्ग महिला वो होती है जो दूसरी महिला को ऊपर उठाए  ना कि उन्हें नीचा दिखाए. थैंक्यू बिपाशा, हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने और गलत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए. बिपाशा ही नहीं देवोलीना को भी तेजस्वी की ये हरकत पसंद नहीं आई है. 

Advertisement

रेड ब्रालेट-स्कर्ट में Urvashi Rautela का मिरर फोटो, बोल्ड लुक से हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर
 

देवोलीना समेत दूसरे सेलेब्स को पसंद नहीं आया तेजस्वी का बर्ताव
देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा- तेजा का ये बयान गलत था. अगर आप किसी को आंटी कहते हो तो रिस्पेक्ट भी दिखाओ. क्योंकि आंटी आपकी बुआ, मासी, और कोई दूसरी महिला भी हो सकती है. एज शेम मत करो, किसी को डिमीन और डाउनग्रेड  मत करो. शमिता वैसे हॉट है. देवोलीना की तरह युविका चौधरी, वीजे एंडी, विशाल सिंह, नेहा भसीन, बंदगी कालरा ने तेजस्वी प्रकाश को फटकार लगाई है.

फिनाले से ठीक पहले शमिता को आंटी बोलकर क्या तेजस्वी प्रकाश ने अपनी जीत की राह में रोड़े खड़े कर दिए हैं? हमें जरूर बताएं, आप क्या सोचते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement