जीशान खान को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं करण जौहर, BB OTT में लगाई थी क्लास

करण जौहर और जीशान खान को ये बॉन्ड देख कई फैंस दोनों के किसी प्रोजेक्ट में साथ आने की भी बात कह रहे हैं. खैर अगर जीशान को करण जौहर का कोई प्रोजेक्ट मिलता है तो ये उनके करियर के लिए गेमचेंजर होगा.

Advertisement
जीशान खान-करण जौहर जीशान खान-करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • जीशान खान को फॉलो करते हैं करण जौहर
  • बीबी ओटीटी में करण ने लगाई थी जीशान की क्लास
  • क्या किसी प्रोजेक्ट में साथ आएंगे दोनों?

बाथरोब बॉय जीशान खान का बिग बॉस ओटीटी में सफर जल्दी खत्म हो गया था. शो में हिंसा करने पर जीशान को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. करण जौहर संग जीशान का बीबी ओटीटी में खट्टा मीठा रिलेशन दिखा था. जीशान की करण ने वीकेंड के एपिसोड में कई बार क्लास लगाई थी. वहीं जीशान ने भी करण को बायस्ड होस्ट बताया था.

Advertisement

एक दूसरे को इंस्टा पर फॉलो करते हैं करण जौहर-जीशान खान

लेकिन अब लगता है शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है. उनके एक दूसरे के प्रति गिले शिकवे खत्म हो गए हैं. तभी तो करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर जीशान खान को फॉलो किया है. इसके रिवर्ट में जीशान खान ने भी करण जौहर को फॉलो किया है. दोनों जिस तरह से इंस्टा पर एक दूजे को फॉलो कर रहे हैं, इससे साफ होता है कि उनके बीच अब कोई नाराजगी नहीं है.

दिलजीत दोसांझ संग फिल्म 'हौंसला रख' की शूटिंग पर कब लौटेंगी शहनाज? प्रोड्यूसर ने बताया
 

करण जौहर और जीशान खान को ये बॉन्ड देख कई फैंस दोनों के किसी प्रोजेक्ट में साथ आने की भी बात कह रहे हैं. खैर अगर जीशान को करण जौहर का कोई प्रोजेक्ट मिलता है तो ये उनके करियर के लिए गेमचेंजर होगा.

Advertisement

अंडरवाटर स्विमिंग-बिकिनी में अनन्या पांडे के सिजलिंग पोज, देखें मालदीव ट्रिप की झलक
 

जीशान खान को बीबी ओटीटी में काफी पसंद किया गया था. उनके स्टाइल और स्वैग ने लोगों का ध्यान खींचा था. शो में जीशान खान ने बज क्रिएट किया था. चाहे उर्फी जावेद संग कनेक्शन तोड़ना हो या प्रतीक सहजपाल संग उलझना. जीशान खान शो में अच्छा जा रहे थे लेकिन तभी आक्रामक होने के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement