एयरपोर्ट पर नये लुक में स्पॉट हुईं Urfi Javed, बोलीं- मुझे छोटे कपड़े पहनने में मजा आता है

आप कुछ भी सोचें, लेकिन उर्फी जावेद में कोई तो बात है. वरना दुनिया उनके पीछे यूंही पागल नहीं रहती. उर्फी कुछ भी अतरंगी पहने उसकी चर्चा जरूर होती है. अब उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उन्हें छोटे कपड़े पहनना अच्छा लगता है.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • उर्फी को क्यों ठंड नहीं लगती अच्छी?
  • एयरपोर्ट पर न्यू लुक में दिखीं उर्फी

अगर आपको जरा सी ठंड में सर्दी-जुकाम हो जाता है, तो आपको एक बार उर्फी जावेद से मिल लेना चाहिये. एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट लुक के लिये एक्ट्रेस ने जो ड्रेस कैरी की हुई थी, उसे देख कर आप सब सोच में पड़ सकते हैं. मतलब उर्फी ने दांत कटकटा देने वाली ठंड में ऐसी ड्रेस पहनने की हिम्मत दिखाई भी कैसे. 

Advertisement

नये लुक में दिखीं उर्फी
उर्फी जहां भी जायें हमारे इंडियन पैपराजी उन्हें कैप्चर कर ही लेते हैं. हाल ही में वो एयपोर्ट पर देखी गईं. एयरपोर्ट लुक में वे ब्लैक कलर के आउटफिट में थीं. ब्लू जींस के साथ उन्होंने ब्लैक टॉप कैरी किया हुआ था. उर्फी का टॉप देख कर मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि भाई इन्हें ठंड नहीं लगती है क्या. मतलब इतने ठंडे माहौल में कोई इतना कटाफटा टॉप कैसे पहन सकता है.

Human Web Series Review: ड्रग ट्रायल कैसे लेता है गरीबों की जान, मेडिकल की दुनिया का काला सच है 'ह्यूमन'

 खैर, ये उर्फी की लाइफ है. वो जो चाहें पहनें. उन पर कमेंट करने वाले हम कौन होते हैं. वैसे भी उर्फी को छोटे-छोटे कपड़े पहनने में मजा आता है. वीडियो में वो कहते हुए दिख रही हैं कि मुझे ठंडी में मजा नहीं आती है. मुझे ये छोटे कपड़े पहनने में मजा आती है. वाह... भाई... वाह... उर्फी की ईमानदारी के लिये तालियां बजाना बनता है. 

Advertisement

Tip Tip Barsa Pani गाने पर Rubina Dilaik का धमाकेदार डांस, स्वैग जीत लेगा दिल

उर्फी का अंदाज करता है हैरान 
आप कुछ भी सोचें, लेकिन उर्फी जावेद में कोई तो बात है. वरना दुनिया उनके पीछे यूंही पागल नहीं रहती. उर्फी कुछ भी अतरंगी पहने उसकी चर्चा जरूर होती है. अब उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उन्हें छोटे कपड़े पहनना अच्छा लगता है. उर्फी का फैशन दुनिया के लिये गलत हो सकता है, लेकिन उनके लिये वही सही है. उर्फी को पसंद या नापसंद करना आपकी मर्जी है, लेकिन वो खुद को लेकर जितनी कॉन्फिडेंट रहती हैं. उसकी दाद देनी पड़ेगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement