BB: अभी भी सच्चे प्यार की तलाश में निशांत मलकानी, कविता को बताई अपनी लव स्टोरी

शुक्रवार के एपिसोड में निशांत ने कविता को अपनी पूरी लव स्टोरी बताई है. उनके मुताबिक इस घर में आने से पहले वे दो रिलेशनशिप में रह चुके हैं.

Advertisement
निशांत मलकानी निशांत मलकानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

बिग बॉस 14 में इस समय पवित्रा पुनिया और एजाज खन के बीच एक लव स्टोरी बनती दिख रही है. दोनों की साथ में केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आ रही है. लेकिन इस जोड़ी के अलावा घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी मौजूद है जो कहने को अभी सिंगल हैं लेकिन खुद को रेडी टू मिंगल बता रहा है. हम बात कर रहे हैं निशांत मलकानी की जिन्होंने कविता कौशिक संग अपने दिल की बात शेयर की है.

Advertisement

निशांत की लव स्टोरी

शुक्रवार के एपिसोड में निशांत ने कविता को अपनी पूरी लव स्टोरी बताई है. उनके मुताबिक इस घर में आने से पहले वे दो रिलेशनशिप में रह चुके हैं. अपनी पहली रिलेशनशिप को लेकर निशांत ने कहा है- जब मैं एक्टर बनने मुंबई आया था, तब उस समय मेरा रिलेशनशिप शुरू ही हुआ था. वो एक एयर होस्टेस थी तो महीने में सिर्फ एक ही बार मिल पाती थी. तो वो रिश्ता कुछ 3-4 साल ऐसे ही चलता रहा, हम एक-एक दिन मिलते रहे. लेकिन उसमें एक दिक्कत थी. हमने कभी भी साथ में इतना टाइम स्पेंड नहीं किया कि एक दूसरे को समझ पाएं. फिर एक दिन दिक्कत काफी बढ गई. उसने मेरे पेरेंट्स के बारे में कुछ गलत बोल दिया, तब मैंने उसे कह दिया था कि मैं इस रिलेशनशिप को ज्यादा आगे तक नहीं देख रहा हूं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

निशांत रेडी टू मिंगल?

वहीं निशांत ने ये भी बताया है कि उन्हें एक और लड़की से प्यार हो गया था. वो रिलेशन भी एक साल के करीब चला था. लेकिन उस रिश्ते में भी कुछ परेशानियां आने लगी थीं. अब जब निशांत, कविता को ये सब बता रहे थे, वे बार-बार ये कह रहे थे कि उन्होंने ही सही चयन नहीं किया था. वे इंसान को पहचानने में असफल रहे थे. खैर अभी निशांत सिंगल हैं और उन्हें फिर रिलेशनशिप में आने से कोई परहेज नहीं है. ऐसे में अगर घर में कोई नई लव स्टोरी देखने को मिले, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement