एयरपोर्ट में शॉक्ड रह गईं अर्शी खान, जब फैन ने आकर कर लिया Kiss, वायरल वीडियो

एक फैन उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट करता है. अर्शी उनके साथ सेल्फी क्लिक कराती है. सेल्फी के बाद फैन अचानक बिना अर्शी के कंसेंट के उनके हाथ पर किस कर लेता है. जिसके बाद अर्शी शॉक्ड रह जाती हैं.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

बिग बॉस फेम अर्शी खान अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक फैन अचानक से उनके हाथ पर किस कर लेता है. दरअसल, अर्शी को एयरपोर्ट स्पॉट किया गया. इस दौरान वो ब्लैक कलर के सूट में दिखीं. उन्होंने सिर पर दुप्ट्टा भी कैरी किया था. वीडियो में अर्शी बोलती दिख रही हैं कि आज मैं रमजान को ध्यान में रखकर तैयार हुई हूं.

Advertisement

फैन किया अर्शी के हाथ पर किस
इसी दौरान एक फैन उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट करता है. अर्शी उनके साथ सेल्फी क्लिक कराती है. सेल्फी के बाद फैन अचानक बिना अर्शी के कंसेंट के उनके हाथ पर किस कर लेता है. जिसके बाद अर्शी शॉक्ड रह जाती हैं. 

दो बार बिग बॉस का रह चुकी हैं हिस्सा
बता दें कि अर्शी खान दो बार बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं. पहली बार वो बिग बॉस 11 में आई थीं. फिर उन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया. वो चैलेंजर बनकर शो के अंदर गई थी. शो में अर्शी ने खूब हंगामा मचाया. विकास गुप्ता संग उनकी लड़ाई ने तो खूब तूल पकड़ा था.  

अर्शी शो विश  और सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल में नजर आ चुकी हैं. अर्शी ने एक इंटरव्यू में कहा था- अब मैं अपने एक्टिंग करियर पर फोकस कर रही हूं. इसके बारे में ज्यादा सीख रही हूं. मैं एक दिन सलमान खान के साथ स्क्रीन भी शेयर करना चाहती हूं. बता दें कि अर्शी का हाल ही का प्रोजेक्ट रात की रानी बेगम जान है. वो जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement