'40 में ये सब...', अभिषेक ने दी विक्की को गाली, भड़की पत्नी अंकिता लोखंडे

सुबह-सुबह उठकर विक्की से अभिषेक ने किचन ड्यूटी को लेकर पंगा लिया. दोनों की इस बहसबाजी में तब लेवल क्रॉस हुआ जब अभिषेक ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की को ऐज शेम किया. उन्हें 40 की उम्र का बताकर ट्रोल किया. दोनों की इस लड़ाई में अंकिता लोखंडे पति के सपोर्ट में उतरीं.

Advertisement
विक्की जैन-अभिषेक कुमार विक्की जैन-अभिषेक कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार ने एक बार फिर आपा खोया है. बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई थी. लेकिन लगता है अभिषेक को अब किसी की बात नहीं समझनी है. वो अपना अलग ही गेम खेल रहे हैं. तभी तो विक्की जैन संग बार-बार पंगा ले रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में विक्की संग उनकी लड़ाई फिर देखने को मिलेगी.

Advertisement

अभिषेक-विक्की में लड़ाई
पहले अरुण संग विक्की की लड़ाई हुई. अब अभिषेक के निशाने पर भी विक्की आ गए हैं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई होगी. सुबह-सुबह उठकर विक्की से अभिषेक ने किचन ड्यूटी को लेकर पंगा लिया. दोनों की इस बहसबाजी में तब लेवल क्रॉस हुआ जब अभिषेक ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की को ऐज शेम किया. उन्हें 40 की उम्र का बताकर ट्रोल किया. दोनों की इस लड़ाई में अंकिता लोखंडे पति के सपोर्ट में उतरीं.

विक्की को किया ऐज शेम
अभिषेक कहते हैं- 40 की उम्र में ये सब करते हो. नालायक इंसान. अंकिता ने अभिषेक को उम्र पर बात ना करने को कहा. किचन में बर्तन जमाने को लेकर ये पूरा बवाल खड़ा हुआ. दोनों के बीच जमकर टशन देखने को मिला. अभिषेक की यूं लड़ाई में विक्की की उम्र पर कमेंट करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. एक्टर को लोगों ने ट्रोल किया है. कईयों को लगता है अभिषेक घर में सबसे पंगा लेने के मूड में हैं. गेम में अपनी अलग इंडिविजुएलिटी दिखाने के चक्कर में अभिषेक अपने रिश्तों को दांव पर लगाते हुए कई बार दिखे हैं.

Advertisement

फिर सलमान की डांट खाएंगे अभिषेक?
अभिषेक के इस नेचर से घरवाले परेशान हो गए हैं. इसलिए नॉमिनेशन टास्क में वो घरवालों के निशाने पर हैं. सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन का वार होगा. जहां मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अनुराग पर गाज गिरती दिखेगी. 8वें हफ्ते के बाद शो अपने पीक पर है. सभी कंटेस्टेंट्स के असली रंग दिखने लगे हैं. वीकेंड का वार में सलमान ने रिश्तों में क्लियरिटी ना होने पर घरवालों की क्लास लगाई थी. खासकर अभिषेक और मन्रारा की. देखना होगा सलमान की डांट इस हफ्ते इन घरवालों का गेम अप करती है या डाउन.

वैसे अभिषेक के इस बौखलाए अंदाज की आपको क्या वजह नजर आती है?
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement