Bigg Boss 16 Written Update Monday Episode: धक्का-मुक्की...गाली-गलौच और सजा, हंगामेदार रहा ये एपिसोड

Bigg Boss 16 Written Update: बिग बॉस में सोमवार का ये एपसोड अब तक का सबसे धमाकेदार एपिसोड में गिना जाएगा. पूरे दिन धर में झगड़े ही होते रहे. कभी अर्चना और शालीन के बीच तो कभी अर्चना और सौंदर्या के बीच. यही नहीं बिग बॉस की तरफ से शालीन को सजा भी सुनाई गई.

Advertisement
शालीन भनोट, अर्चना गौतम शालीन भनोट, अर्चना गौतम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

आज सोमवार के एपिसोड में घर में चिकन पर बहस होती दिखाई दी. शालीन और अर्चना में धक्का मुक्की तक हुई. घर में चिकन का कम स्टॉक देख शालीन अपने प्रोटीन इनटेक का हवाला देकर पैकेट को लेकर जाने लगे. अर्चना इस बात पर कहने लगी कि बाकि भी खाने वाले हैं, मुझे बनाने दो. लेकिन शालीन जिद्द पर अड़ गए. इस बात पर घर में बहुत बहस हुई. 

Advertisement

घर में छिड़ा संग्राम

इस बीच निमृत सभी को समझाती हुई दिखीं कि कोई अकेला चिकन नहीं खाएगा. सबको बराबर मिलेगा, जितना भी चिकन है चाहे एक पीस ही पर सबको मिलेगा. घर में बाद में खाने की बात पर सौंदर्या और अर्चना के बीच भी बहस होती दिखाई दी. जहां दोनों के बीच हद पार हो गई. कंटेस्टेंट के बीच गाली गलौज भी हुई. अर्चना और सौंदर्या के बीच हुए इस झगड़े का कारण घर का माहौल एक बार फिर बिगड़ गया. 

आज बिग बॉस के घर में फिर से कैप्टेंसी का टास्क खेला गया. बिग बॉस ने निमृत को कैप्टन के पद से हटा दिया. बिग बॉस ने कहा कि निमृत ने घर का कैप्टन रहते हुए कई नियमों को उल्लंघन किया और घरवालों को भी ऐसा करने से नहीं रोका. इसके बाद फिर से उन लोगों को घंटा बजाने को कहा जिन्हें कैप्टन पद का दावेदार बनना है. ये सुनते ही गौतम और शिव ने सबसे पहले जाकर घंटा बजाया और दोनों के बीच कम्पीटीशन रखा गया. जहां दोनों को बास्केट सर पर उठाना था और घरवाले उसमें अपना सामान रखेंगे. ये ध्यान रखना है कि वो सामान बिग बॉस का नहीं होना चाहिए. 

Advertisement

गौतम बने नए कैप्टन

इस टास्क की संचालक निमृत ही बनाई गई. टास्क के दौरान फिर से गहमागहमी का माहौल हो गया. शालीन बिग बॉस वाला सूटकेस उठा कर ले आए, ताकि शिव के बास्केट में डाल कर उसे हरा सके. शालीन शिव से बदला लेना चाहते थे. क्योंकि शिव ने शालीन के वक्त डम्बल उनके बास्केट में रखे थे. जब अर्चना ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो शालीन ने उन्हें धक्का दिया. ये वहां मौजूद काफी लोगों ने देखा.

कैप्टन के टास्क का विनर गौतम को घोषित किया गया. बिग बॉस ने गौतम से निर्णय लेने के लिए कहा कि सब जानते हुए आप क्या डिसीजन लेते हैं. इस पर गौतम ने सभी कि सुनी और कहा कि शालीन गलत हैं और वो इस घर में रहने के हकदार नहीं हैं. बिग बॉस ने शालीन को सजा सुनाई कि वो दो हफ्ते तक कैप्टेंसी पद के दावेदार नहीं रहेंगे. वहीं नॉमिनेट भी रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement