Bigg Boss 16 When and Where To Watch: कब-कहां और कितने बजे देख सकते हैं बिग बॉस 16?

आज रात टीवी के फेमस सेलेब्स जब इस आलीशान घर में तीन महीने के लिए बंद होंगे, तो मंजर देखने लायक होगा. बिग बॉस 16 में सभी का स्वैग से स्वागत करने के लिए सलमान ने भी पूरी तैयारी कर ली है. अगर आप भी इस शो को देखना चाहते हैं, तो चलिए हम बता देते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना होगा.  

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 की शुरुआत आज शाम होने जा रही है. इस शो में टीवी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स शिरकत कर रहे हैं. टीना दत्ता से सृजिता डे, निम्रत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, मान्या शर्मा, गौरी नागौरी, सौंदर्या शर्मा, सिंगर अब्दू रोजिक, सुम्बुल तौकीर खान, डायरेक्टर साजिद खान संग कई अन्य सेलेब्स इस बार शो की शान बढ़ाएंगे.

Advertisement

इस बार बिग बॉस की थीम एकदम अलग रखी गई है. इस बार बिग बॉस अपने घर में सर्कस चलाने वाले हैं. घर के अंदर की ढेरों फोटोज सामने आई हैं. इनमें आप सर्कस के शेर, घोड़े, झूले, जोकर और रिंग मास्टर को देख सकते. घर में चार बेडरूम रखे गये हैं. चारों की थीम अलग-अलग है. इसमें कार्ड्स, मास्क, ब्लैक एंड व्हाइट जैसी थीम्स हैं. कैप्टेन के मास्टर बेडरूम को भी आलीशान बनाया गया है. 

स्वैग से स्वागत को तैयार सलमान 

आज रात टीवी के फेमस सेलेब्स जब इस आलीशान घर में तीन महीनों के लिए बंद होंगे, तो मंजर देखने लायक होगा. ऐसे में होस्ट सलमान खान के साथ सभी कंटेस्टेंट्स जमकर मस्ती करते नजर आएंगे. बिग बॉस 16 में सभी का स्वैग से स्वागत करने के लिए सलमान ने भी पूरी तैयारी कर ली है. अगर आप भी इस शो को देखना चाहते हैं, तो चलिए हम बता देते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना होगा.  

Advertisement

कहां देख सकते हैं शो?

बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर आज रात यानी 1 अक्टूबर की रात को होगा. यह शो कलर्स टीवी चैनल पर रात 9.30 पर शुरू हो जाएगा. इस शो को आप वूट ऐप पर भी देख सकते हैं. वूट ऐप पर शो में हुई अनदेखी बातों को भी देखा जा सकता है. बिग बॉस के पूरे दिन की अपडेट और पर्दे के पीछे का पूरा हाल आपको वूट ऐप पर देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा जिनके पास वूट ऐप नहीं है. वो Jio Tv और Airtel Xstream पर भी शो का आनंद ले सकते हैं. 

बिग बॉस के प्रीमियर के लिए सलमान खान ने भी तैयारी कर ली है. शो के प्रोमो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इनमें उन्हें स्टेज पर जाते दिख रहे हैं. वह स्टेज पर आकर रोलिंग शुरू करने के लिए कहते हैं. आज की शाम सलमान खान हमारे टीवी स्क्रीन्स पर धमाल करते दिखेंगे. तैयार हो जाइए एक रंगीन शाम के लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement