Bigg Boss 16: सलमान खान का नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज, इस हफ्ते नहीं हुआ घर से कोई बेघर

इस बार घर से कोई बेघर नहीं हुआ है. सलमान खान ने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज देते हुए शनिवार के वार के एपिसोड में यह बात बताई. शो में 'गुडबाय' का प्रमोशन करने के लिए रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता आए. सभी ने जमकर मस्ती की और गेम खेले.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' में शनिवार का दिन कंटेस्टेंट्स संग मौज-मस्ती के साथ गुजरा. सलमान खान स्टेज पर आए. रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता दोनों ही फिल्म 'गुडबॉय' का प्रमोशन करने आए. सभी ने मिलकर जश्न मनाया. गेम खेले. डांस किया और 'पुष्पा' के सिग्नेचर डायलॉग पर एक्टिंग भी की. रश्मिका संग सलमान भी थिरकते नजर आए. 

नहीं हुआ कोई घर से बेघर
हालांकि, गेम के खत्म होते- होते सलमान नॉमिनेशन पर आ ही गए. लेकिन इसके साथ उन्होंने सभी को सरप्राइज भी दिया. एमसी स्टैन से सलमान खान ने पूछा कि आज के नॉमिनेशन्स में आए लोगों में से कौन घर से बाहर जाने वाला है, जिसपर एमसी स्टैन ने खुद का नाम लिया. बाद में सलमान ने सभी को बताया कि इस हफ्ते सभी रिलैक्स रहें, क्योंकि कोई भी घर से बाहर नहीं जाने वाला है. इस बात को सुनकर हर कोई खुश हो जाता है. हालांकि, सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि सही ढंग से खेल खेलो. जो हो, उस तरह से खुलकर बाहर आओ. 

Advertisement

अब रविवार की शाम कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के नाम होने वाली है. घर से तो कोई बाहर हुआ नहीं. ऐसे में कृष्णा किस तरह दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहेंगे, यह तो प्रसारित होने वाले एपिसोड से ही पता लगेगा. इसके अलावा शेखर सुमन का शो 'मूव एंड शेक विद शेखर सुमन' भी आने वाला है. हालांकि, अबतक मेकर्स ने यह रिवील नहीं किया है कि शेखर शो में क्या करने वाले हैं. सिर्फ इतना ही बताया गया है कि शेखर घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उठाते दिखेंगे. 

शो में एमसी स्टैन, साजिद खान, अब्दू रॉजिक, निम्रत कौर अहलूवालिया, गौतम विग, अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, अंकित गुप्ता, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर, शिव ठाकरे, मान्या सिंह और गोरी नागौरी शामिल हैं. चैंसेस थे कि एमसी स्टैन और गोरी नागौरी में से कोई बाहर जाएगा, लेकिन जब सलमान खान ने सभी को सरप्राइज दिया कि इस हफ्ते कोई घर से बाहर नहीं जाएगा, तो सभी खुस हो गए. साजिद खान की अब्दू रोजिक संग बॉन्डिंग अच्छी नजर आ रही है. अब्दू रोजिक की क्यूटनेस पर दर्शक फिदा हो रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement