कद में छोटे, हुनर में बड़े हैं Abdu Rozik, दुनिया के सबसे छोटे सिंगर की कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

अब्दू रोजिक की शुरुआती जिंदगी भले ही तंगी में गुजरी. पैसों की कमी के चलते उनका परिवार अब्दू का इलाज नहीं करवा पाया, जिसकी वजह से उनकी हाइट छोटी ही रह गई. लेकिन आज अब्दू की एक दिन की कमाई ही लाखों में है. वे लग्जूरियस लाइफ जीते हैं.

Advertisement
अब्दू रोजिक अब्दू रोजिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

Abdu Rozik Net Worth:  क्यूट...एडोरेबल...नटखट...जिनकी एक स्माइल पर फैंस फिदा हो जाएं, कुछ ऐसे ही हैं बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक. सलमान खान के शो में यूं तो कई बड़े सेलेब्स ने एंट्री ली है, लेकिन अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो अब्दू हैं. शो में अब्दू को देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

Advertisement

लग्जूरियस लाइफ जीते हैं अब्दू

19 साल के अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बेहद कम उम्र में अब्दू ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. अब्दू की दुनिया दीवानी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर भी अब्दू अपनी म्यूजिक वीडियोज के चलते राज कर रहे हैं. अब्दू रोजिक की शुरुआती जिंदगी भले ही तंगी में गुजरी. पैसों की कमी के चलते उनका परिवार अब्दू का इलाज नहीं करवा पाया, जिसकी वजह से उनकी हाइट छोटी ही रह गई. लेकिन आज अब्दू की एक दिन की कमाई ही लाखों में है. 

कितनी है अब्दू की नेट वर्थ?

अब्दू रोजिक अपने गानों की वजह से दुनियाभर में स्टार बन चुके हैं. सोशल मीडिया प्लोटफॉर्म पर अब्दू राज कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू रोजिक की नेटवर्थ 19 साल की उम्र में ही 2 करोड़ रुपये है. ऐसी भी खबरे हैं कि अब्दू के पास अबु धाबी का 10 साल का गोल्डन वीजा है. उन्हें सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर 2022 के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब्दू अब एक लग्जूरियस लाइफ जीते हैं और वो इसके हकदार भी हैं.

Advertisement

अब्दू जिस तेज रफ्तार से अपने करियर में आगे बढ़ रहे है, उतनी ही तेजी से उनकी नेट वर्थ भी बढ़ रही है. अब्दू की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें कई बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं. दूसरे देश से आकर इतनी कम उम्र में सलमान खान के शो में जगह पाना भी कोई आसान बात नहीं है. लेकिन अब्दू ने ये कर दिखाया है. वे न सिर्फ शो में शामिल हुए हैं, बल्कि अपनी क्यूटनेस और मजेदार अंदाज से फैंस के दिलों को भी जीत रहे हैं. 

अब्दू रोजिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टग्राम और यूट्यूब के जरिए अब्दू कमाई करते हैं. उनके वीडियोज वायरल रहते हैं. इंस्टाग्राम पर अब्दू के 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब्दू को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. गौहर खान ने तो अब्दू को बिग बॉस की ट्रॉफी देने की ही बात कह दी है. कई लोग सिर्फ अब्दू के लिए ही बिग बॉस 16 देख रहे हैं, क्योंकि अब्दू किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement