रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' इस वीकेंड आपके टीवी पर आने को तैयार है. सलमान खान पिछले 12 सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार भी वही होस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. लेकिन शो में ट्विस्ट्स भी हैं. इस बार 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार होगा. न कि शनिवार और रविवार. 27 सितंबर को शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें पहले कंटेस्टेंट से सलमान खान ने रूबरू कराया. पहले कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि दुबई बेस्ड सिंगर अब्दू रोजिक हैं.
पहले कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक हैं
सोशल मीडिया पर अब्दू रोजिक का एक वीडियो सामने आया है, जहां सलमान खान खुद उन्हें लेकर स्टेज पर आते हैं. साथ ही अब्दू का परिचय देते हैं. अब्दू रोजिक स्टेज पर एंट्री मारते हैं, वह भी दबंग स्टाइल में. सलमान खान कहते हैं कि अब्दू जा रहे हैं सीधा बिग बॉस के घर के अंदर धमाल मचाने और अपनी सिंगिंग टैलेंट से दर्शकों को इंप्रेस करने. अब्दू रोजिक के फैन्स उनके घर के अंदर जाने को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं.
कौन हैं अब्दू रोजिक
सलमान खान ने इस दौरान यह भी बताया कि अब्दू रोजिक उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में एक अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. अब्दू रोजिक का कहना रहा कि उनके फेवरेट सलमान खान और शाहरुख खान ही हैं. उनके साथ काम करके वह बेहद ही खुश हैं.
अपनी कद काठी, क्यूट लुक्स और टैलेंट की वजह से तजाकिस्तान में जन्मा यह शख्स सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. अब्दू रोजिक के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. ताजिक सिंगर अब्दू रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं. ताजिक रैप सॉन्ग्स गाने के अपने यूनीक टैलेंट की वजह से अब्दू रोजिक को लाइमलाइट मिली. उनका रैप सॉन्ग Ohi Dili Zor वर्ल्ड फेमस है.
अब्दू को यूट्यूब चैनल Avlod media पर अक्सर देखा जा सकता है. जहां उनके 567K सब्सक्राइबर्स हैं. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू 18 साल के हैं. उनका जन्म 2003 में तजाकिस्तान के Gishdarva गांव में एक माली के घर पर हुआ था. अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से चाहे अब्दु लाइमलाइट में हैं, लेकिन बचपन में हुई उस ट्रैजिडी को सिंगर के लिए भुला पाना आसान नहीं रहा होगा.
aajtak.in