बिग बॉस 15 का आगाज बस 1 दिन दूर है. शनिवार यानी 2 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा. सलमान खान के शो में टीवी जगत के कई नामचीन चेहरे शिरकत कर रहे हैं. बिग बॉस 15 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. कई कंटेस्टेंट्स के प्रोमो रिलीज हो चुके हैं. अब उमर रियाज और डोनल बिष्ट का प्रोमो आउट हो गया है.
कमली गाने पर डोनल का डांस, शर्टलेस हुए उमर रियाज
वीडियो में दोनों कंटेस्टेंट्स ने दमदार एंट्री मारी है. डोनल बिष्ट की परफॉर्मेंस के साथ वीडियो की शुरूआत हुई. कटरीना कैफ के गाने कमली पर डोनल बिष्ट अपनी दिलकश अदाओं को दिखाते हुए परफॉर्म करती हैं. वीडियो में डोनल रेड शिमरी आउटफिट में नजर आईं. इसके बाद आसिम रियाज के भाई उमर एंट्री मारते हैं.
KBC 13: डॉ. अश्विनी ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
उमर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने Kukkad पर परफॉर्मेंस दी. इस दौरान उमर शर्टलेस भी हुए. अपने शर्टलेस अवतार से उमर रियाज ने फैंस को इंप्रेस किया. प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस उमर की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा- उफफफ... हमारा मुंडा कितना हॉट लग रहा है. लोगों ने डोनल और उमर के प्रोमो पर फायर इमोजी कमेंट किया है.
प्रेग्नेंसी की वजह से नेहा धूपिया ने गंवाए कई प्रोजेक्ट्स, पति अंगद बेदी ने किया रिएक्ट
उमर और डोनल से पहले तेजस्वी प्रकाश और अकासा सिंह का वीडियो सामने आया था. वीडियो में दोनों का स्टनिंग अवतार देखने को मिला था. सीजन 15 में कई दमदार पर्सनैलिटीज शिरकत कर रही हैं. सबसे सरप्राइजिंग नाम जय भानुशाली का रहा. जिनकी एंट्री सभी के लिए सरप्राइजिंग रही क्योंकि जय का नाम किसी भी रिपोर्ट में सामने नहीं आया था. सलमान खान का प्रोमो भी सामने आया है जहां उन्होंने जंगल है आधी रात है... गाने पर डांस किया. सलमान खान बिग बॉस के जंगल के टाइगर हैं. इस बार शो की थीम संकट इन जंगल है.
aajtak.in