Bigg Boss 15 से निकलकर राजीव ने Shilpa Shetty संग एन्जॉय किया डिनर, Shamita Shetty को कर रहे मिस

राजीव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शिल्पा शेट्टी संग एक वीडियो शेयर किया है. राजीव और शिल्पा डाइनिंग टेबल पर लजीज डिशेज एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. यह डिनर पार्टी शिल्पा ने राजीव के लिए होस्ट की है. राजीव शिल्पा को इसके लिए थैंक्यू भी बोल रहे हैं. 

Advertisement
राजीव अदातिया और शिल्पा शेट्टी राजीव अदातिया और शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • राजीव ने शिल्पा संग एन्जॉय किया डिनर
  • उमर-शमिता को मिस कर रहे राजीव

बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया के एलिमिनेशन ने कई फैंस को निराश कर दिया है, क्योंकि राजीव शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थे. राजीव ने फैंस को अपने मजाकिया अंदाज और बातों से खूब हंसाया है. लेकिन अब बिग बॉस से निकलने के बाद राजीव शिल्पा शेट्टी संग डिनर एन्जॉय करते हुए नजर आए. राजीव शिल्पा संग खूब मस्ती कर रहे हैं. 

Advertisement

शिल्पा ने राजीव के लिए होस्ट किया डिनर

राजीव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शिल्पा शेट्टी संग एक वीडियो शेयर किया है. राजीव और शिल्पा डाइनिंग टेबल पर लजीज डिशेज एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. यह डिनर पार्टी शिल्पा ने राजीव के लिए होस्ट की है. राजीव शिल्पा को इसके लिए थैंक्यू भी बोल रहे हैं. 

Bigg Boss में राखी संग लड़ाई को रितेश ने बताया स्ट्रैटेजी, पहली पत्नी के आरोपों पर बोले- किसी के साथ भाग गई थी 

राजीव इंस्टाग्राम स्टोरी

83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न

शमिता-उमर को मिस कर रहे राजीव

राजीव वीडियो में कह रहे हैं- शिल्पा थैंक्यू ऑसम फूड के लिए. शमिता हम तुम्हें मिस कर रहे हैं. राजीव ने यह भी कहा कि वो बिग बॉस के घर में वापस जाना चाहते हैं. 

Advertisement

बता दें कि शो में शमिता के अलावा राजीव की उमर रियाज से सबसे अच्छी दोस्ती थी. घर के बाहर आकर राजीव उमर को भी काफी मिस कर रहे हैं. राजीव उमर संग अपनी दोस्ती को हमेशा रखना चाहते हैं. वहीं, राजीव को बिग बॉस में अपनी जर्नी के दौरान फैंस को जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वो उससे काफी खुश हैं. बता दें कि राजीव के साथ शो से राखी के पति रितेश भी एलिमिनेट हुए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement