बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया के एलिमिनेशन ने कई फैंस को निराश कर दिया है, क्योंकि राजीव शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थे. राजीव ने फैंस को अपने मजाकिया अंदाज और बातों से खूब हंसाया है. लेकिन अब बिग बॉस से निकलने के बाद राजीव शिल्पा शेट्टी संग डिनर एन्जॉय करते हुए नजर आए. राजीव शिल्पा संग खूब मस्ती कर रहे हैं.
शिल्पा ने राजीव के लिए होस्ट किया डिनर
राजीव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शिल्पा शेट्टी संग एक वीडियो शेयर किया है. राजीव और शिल्पा डाइनिंग टेबल पर लजीज डिशेज एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. यह डिनर पार्टी शिल्पा ने राजीव के लिए होस्ट की है. राजीव शिल्पा को इसके लिए थैंक्यू भी बोल रहे हैं.
83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न
शमिता-उमर को मिस कर रहे राजीव
राजीव वीडियो में कह रहे हैं- शिल्पा थैंक्यू ऑसम फूड के लिए. शमिता हम तुम्हें मिस कर रहे हैं. राजीव ने यह भी कहा कि वो बिग बॉस के घर में वापस जाना चाहते हैं.
बता दें कि शो में शमिता के अलावा राजीव की उमर रियाज से सबसे अच्छी दोस्ती थी. घर के बाहर आकर राजीव उमर को भी काफी मिस कर रहे हैं. राजीव उमर संग अपनी दोस्ती को हमेशा रखना चाहते हैं. वहीं, राजीव को बिग बॉस में अपनी जर्नी के दौरान फैंस को जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वो उससे काफी खुश हैं. बता दें कि राजीव के साथ शो से राखी के पति रितेश भी एलिमिनेट हुए थे.
aajtak.in