एक्ट्रेस कविता कौशिक की बिग बॉस 14 के घर से एग्जिट काफी हैरान कर देने वाली थी. घर में रुबीना दिलैक से उनकी लड़ाई हुई. और रुबीना से लड़ते-लड़ते वो घर के मुख्य द्वार से बाहर चली गईं. घर से बाहर जाने के बाद ऐसी खबरें आई कि उनके पति रोनित ने अभिनव पर कई आरोप लगाए हैं.
अब घर में विकास गुप्ता, अभिनव को इस बारे में बताते हैं. विकास, अभिनव को बोलते हैं कि कविता के घर से बाहर जाने के बाद से खबरें आ रही हैं कि तुम बहुत ज्यादा शराब पीते हो और तुम उनको गंदे मैसेज भेज रहे थे लगातार. इसके बाद अभिनव, रुबीना को बोलते हैं कि कविता ऐसे दावे कर रही हैं. और केवल वो ही नहीं उसके पति रोनित ने भी किया है. लोग कितना गिर सकते हैं यार.
इस पर गुस्से में रुबीना कहती हैं- मैं अपना फोन नहीं लूंगी, सबसे पहले इसको शॉर्ट करने वाली हूं. मैं उन्हें नहीं छोडूंगी.
कविता के पति ने किया खुलासा
बता दें कि कविता कौशिक के पति रोनित ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा था, ‘मैं आपको यहां पर एक सच्चाई बताना चाहता हूं, मैं उस जेंटलमैंन की बात कर रहा हूं जो जेंटलमैन नहीं है और उसे शराब पीने की बुरी लत है. वो शराब पीने के बाद अक्सर KK को रात में मैसेज करता था और बेवक्त उससे मिलने की जिद करता था. उसकी इस आदत से परेशान होकर कविता को एक से ज्यादा बार पुलिस को उसके लिए बुलाना पड़ा था’.
उन्होंने आगे लिखा था, 'इस इंसान ने हमसे काफी मिन्नते कीं. हमने उन्हें अपना घर फिल्म के शूट के लिए दिया. क्योंकि वो खुद के घर में ये काम नहीं कर पाए. वो अपने घर में क्यों नहीं कर पाए उसका कारण तो पूरी दुनिया के सामने है. और अब ये बोल रहा है उसी लेडी को मारेगा? मर्द?”
इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोनित ने ये ट्वीट्स अभिनव पर निशाना साधते हुए किए थे.
aajtak.in