बिग बॉस में विकास गुप्ता ने क्यों खोला अपनी फैमिली का राज? हुआ खुलासा

विकास ने कहा कि सर मैं ये सब चीजें नहीं निकालना चाहता था. लेकिन इस बार जब मेरी तबियत खराब हुई तो मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ भी कर नहीं पा रहा, कुछ बोल नहीं पा रहा क्योंकि मैं बहुत बंधा हुआ था.

Advertisement
विकास गुप्ता विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

बिग बॉस के वीकेंड के वार में इस हफ्ते विकास गुप्ता की जर्नी खत्म हो गई. विकास गुप्ता के जाने से राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी काफी अपसेट हुए. विकास की जर्नी शो में काफी अजीब सी रही. शो में उन्होंने दो बार एग्जिट ली और फिर वापस आए. एक बार तो बिग बॉस ने खुद उन्हें निष्कासित किया था. दूसरी बार वो तब शो से बाहर गए जब बीमार हो गए थे. हालांकि, इस बार उनकी जर्नी फाइनली खत्म हो गई.

Advertisement

शो में विकास की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें सामने आईं. विकास ने खुद ने अपने परिवार में चल रही अनबन को लेकर कई राज खोले. उन्होंने बताया कि उनकी मां संग बॉन्डिंग ठीक नहीं है.

वीकेंड के वार में सलमान खान ने विकास से इस पर सवाल भी किया कि विकास ने आखिर पब्लिक के सामने अपनी निजी बातें क्यों रखी. इस पर जवाब देते हुए विकास ने कहा- 'सर मैं ये सब चीजें नहीं निकालना चाहता था. लेकिन इस बार जब मेरी तबियत खराब हुई तो मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ भी कर नहीं पा रहा, कुछ बोल नहीं पा रहा क्योंकि मैं बहुत बंधा हुआ था. और हमेशा कोई कुछ भी बोलता है या कमेंट भी करता है तो मुझे बहुत इफेक्ट होता था. उसके बाद से अब लगता है कि कितना बोल लोगे, ये मेरी परेशानी है और अब खत्म हो गई. मेरे दिल में था मैंने कहकर बाहर कर दिया. अब ये है कि इससे ज्यादा कोई क्या बोल लेगा. ये हकीकत है अब जिसको जो बोलना है बोले. समझना है समझे, नहीं समझना नहीं समझे. मैं लंबे समय से इसे ढो रहा था.'

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  
 

  
'मैं बहुत परेशान था. किसी को कुछ कह नहीं पा रहा था. किसी को कई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे साथ क्या हुआ या हो रहा है.  मैं नहीं चाहता कि लोग ये सोचे कि मैंने अपनी मां के साथ भी बुरा किया. मैं उन्हें ये बताना चाहता था कि ये सही नहीं है. मैंने अपनी मॉम को निकाल दिया...जो लोग इस तरह की आधी बातें बोलते हैं तो इससे बहुत गलत प्रभाव पड़ता है. मैं अब बात नहीं कर पाता हूं. मैं नर्वस पर्सन बन गया हूं. मैं इसे अपने दिल से निकालना चाहता था. ये मेरा सच है. अब किसी को लगता है कि मैं बुरा हूं तो बुरा सही और किसी को सच लगता है तो वो सही. ' 


क्या विकास को है पछतावा
आगे सलमान बोलते हैं कि क्या तुम्हें अब पछतावा है कि तुमने क्यों बोला तो विकास बोलते हैं कि अब जब आपने बोला तो हो रहा है, मैं चीजें बदलने की कोशिश करूंगा, जो भी चीज मैंने बोली है. जितने अच्छे से मैं जोकर सकता हूं मैं वो करूंगा.

विकस ने शो में क्या कहा?

बता दें कि विकास ने कहा था- एक ऐसा समय था जहां मुझे अपना घर बेचने की जरुरत पड़ी और मैंने अपनी मां को कॉल किया और उन्होंने एक ट्रिप में बिजी हूं, 10 दिन बाद बात करूंगी. तब मैंने उनसे ये कहा, कि मैं टूट गया और आपकी ट्रीटमेंट का खर्चा अब मैं नहीं उठा सकता. मैंने उनसे देहरादून वाला घर बेचने को कहा और मुझे अपना हिस्सा देने के बदले उनके इलाज में ही उन पैसों का इस्तेमाल करने को कहा, मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था क्योंक‍ि मेरे सर पर 1.8 करोड़ का लोन भी था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement