Bigg Boss 14: घरवालों को मिला सपोर्टर्स का साथ, फिर हुआ खुशी का माहौल

बिग बॉस 14 में अब फिनाले पास आ रहा है. इससे पहले बिग बॉस के बचे कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए घर में सपोर्टर्स ने एंट्री मार ली है. अब देखने वाली बात होगी की आने वाले 2 अहम हफ्ते बिग बॉस के लिहाज से कैसे होंगे.

Advertisement
विंदु दारा सिंह विंदु दारा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

बिग बॉस 14 में अब फिनाले पास आ रहा है. इससे पहले बिग बॉस के बचे कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए घर में सपोर्टर्स ने एंट्री मार ली है. अब देखने वाली बात होगी की आने वाले 2 अहम हफ्ते बिग बॉस के लिहाज से कैसे होंगे. 

सपोर्टर्स को देख खुशी के मारे बौखलाए खरवाले- इसमें कोई दोराय नहीं है कि पिछले दो दिन बिग बॉस में घरवालों के लिए कितने भारी रहे. आपस में तो घरावालों की बहस देखने को मिली ही साथ ही सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास ली. पहली बार शो में सलमान खान इतने गुस्से में नजर आए.

Advertisement

रुबीना की बहन ने राखी से कहा हैल्दी फ्लर्टिंग ठीक थी- रुबीना की बहन ने राखी को समझाया कि जैसे वे अभिनव को पहले ट्रीट करती थीं वैसा सभी ने पसंद किया मगर बाद में उन्होंने जब लाइन क्रास की तो किसी को भी अच्छा नहीं लगा. 

विंदु दारा सिंह ने सभी को दी नसीहत- विदुं दारा सिंह बिग बॉस 14 में दस्तक दे चुके हैं. वे इस दौरान काफी एनर्जेटिक नजर आए. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को कुछ ना कुछ अलग से बताया और नसीहत दी. वे गेम में राखी सावंत को सपोर्ट ककने आए हैं. 

राहुल वैद्य ने अली-जैस्मिन के लिए गाया गाना- राहलु वैद्य भी अपनी दोस्त के लिए काफी खुश नजर आए. उन्होंने जैस्मिन और अली के लिए एक गाना भी गाया जो उन्होंने कुद कम्पोज किया था. इस दौरान सभी भावुक हो गए और राहुल की तारीफ की. 

Advertisement

जैस्मिन ने निक्की से कहा अब वो स्ट्ऱॉन्ग नहीं- जैस्मिन भासीन ने निक्की तंबोली से काफी लंबे वक्त के बाद बातचीत की. इस दौरान दोनों ने अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की. जैस्मिन ने निक्की से बताया कि कैसे अभिनव और रुबीना ने उनका इस्तेमाल किया. पर अब तो वक्त बीत चुका है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement