बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता ने एक बार फिर एंट्री ले ली है. इस बार वे डबल जोश के साथ और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. आते ही उन्होंने सभी घरवालों से हालचाल पूछा, साथ ही कुछ गलतफहमियों से पर्दा हटाया. विकास ने बताया कि उनकी मां गोवा में वेकेशन पर हैं, ना कि घर से बेघर देहरादून में जैसा कि अर्शी खान ने कहा था. इसके अलावा विकास, एक और महत्वपूर्ण बात पर अभिनव शुक्ला से चर्चा करते हैं.
विकास अभिनव से कहते हैं कि जब वे बाहर गए तो उन्हें एक बहुत ही सीरियस बात का संज्ञान हुआ. उन्होंने कहा- ''एजाज ने आरोप लगाया है कि मैंने एक लड़की को भड़काया था कि वो केस कर दे, जिस वजह से एजाज के पापा जेल जा सकते थे.'' आगे विकास ने कहा कि एजाज को उनपर किसी बात का गुस्सा है. गुस्से की उस वजह का जिक्र करते हुए विकास ने कहा कि एजाज से वे जिंदगी में सिर्फ एक बार मिले हैं. और एजाज ने घर में उनके बारे में जो भी कहा है वो ये बात उनके मुंह से ठीक करवाकर रहेंगे.
विकास और एजाज के बीच अनबन के कारण का विकास ने खुलासा तो नहीं किया, पर यह हिंट जरूर दे दिया है कि एजाज की बात गलत है. उनके बीच की यह अनबन आखिर किन वजहों से है, इस बात का पता आने वाले दिनों में शायद सबके सामने आए.
अभिनव को शो में बने रहने के लिए दी ये सलाह
अब शो में दोबारा वापसी पर विकास एनर्जेटिक लग रहे हैं. उन्होंने कह दिया कि जिस ब्लैकमेलिंग का उन्हें डर था अब वो डर नहीं रहा. इसलिए अब वे बेझिझक बिना डरे खेलेंगे. उन्होंने आते ही घर के कई सदस्यों को बाहर की बातें बताई. अभिनव शुक्ला को भी उन्होंने सलाह दी कि उन्हें लोगों के मुद्दों पर किसी ना किसी का स्टैंड लेने की जरुरत है. उनके अकेले खड़े होने के कारण उनकी बारी में भी कोई उनका स्टैंड नहीं लेता है.
शो में एजाज खान ने विकास पर आरोप लगाया था कि उनके भड़काने की वजह से एक लड़की एजाज और उनके परिवार वालों पर केस करना चाहती थी. ऐसा करने पर एजाज के पापा जेल जा सकते थे.
aajtak.in