क्या है विकास का वो राज जिस वजह से एजाज ने लगाए थे उनपर गंभीर आरोप

विकास अभ‍िनव से कहते हैं कि जब वे बाहर गए तो उन्हें एक बहुत ही सीरियस बात का संज्ञान हुआ. उन्होंने कहा- एजाज ने आरोप लगाया है कि मैंने एक लड़की को भड़काया था कि वो केस कर दे, जिस वजह से एजाज के पापा जेल जा सकते थे.

Advertisement
एजाज खान-व‍िकास गुप्ता एजाज खान-व‍िकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता ने एक बार फिर एंट्री ले ली है. इस बार वे डबल जोश के साथ और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. आते ही उन्होंने सभी घरवालों से हालचाल पूछा, साथ ही कुछ गलतफहम‍ियों से पर्दा हटाया. विकास ने बताया कि उनकी मां गोवा में वेकेशन पर हैं, ना कि घर से बेघर देहरादून में जैसा कि अर्शी खान ने कहा था. इसके अलावा विकास, एक और महत्वपूर्ण बात पर अभ‍िनव शुक्ला से चर्चा करते हैं. 

Advertisement

विकास अभ‍िनव से कहते हैं कि जब वे बाहर गए तो उन्हें एक बहुत ही सीरियस बात का संज्ञान हुआ. उन्होंने कहा- ''एजाज ने आरोप लगाया है कि मैंने एक लड़की को भड़काया था कि वो केस कर दे, जिस वजह से एजाज के पापा जेल जा सकते थे.'' आगे विकास ने कहा कि एजाज को उनपर किसी बात का गुस्सा है. गुस्से की उस वजह का जिक्र करते हुए विकास ने कहा कि एजाज से वे जिंदगी में सिर्फ एक बार मिले हैं. और एजाज ने घर में उनके बारे में जो भी कहा है वो ये बात उनके मुंह से ठीक करवाकर रहेंगे. 

विकास और एजाज के बीच अनबन के कारण का विकास ने खुलासा तो नहीं किया, पर यह हिंट जरूर दे दिया है कि एजाज की बात गलत है. उनके बीच की यह अनबन आखिर किन वजहों से है, इस बात का पता आने वाले दिनों में शायद सबके सामने आए.

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV 

अभ‍िनव को शो में बने रहने के ल‍िए दी ये सलाह 

अब शो में दोबारा वापसी पर विकास एनर्जेट‍िक लग रहे हैं. उन्होंने कह दिया कि जिस ब्लैकमेलिंग का उन्हें डर था अब वो डर नहीं रहा. इसल‍िए अब वे बेझिझक बिना डरे खेलेंगे. उन्होंने आते ही घर के कई सदस्यों को बाहर की बातें बताई. अभ‍िनव शुक्ला को भी उन्होंने सलाह दी कि उन्हें लोगों के मुद्दों पर किसी ना किसी का स्टैंड लेने की जरुरत है. उनके अकेले खड़े होने के कारण उनकी बारी में भी कोई उनका स्टैंड नहीं लेता है.    

शो में एजाज खान ने विकास पर आरोप लगाया था कि उनके भड़काने की वजह से एक लड़की एजाज और उनके पर‍िवार वालों पर केस करना चाहती थी. ऐसा करने पर एजाज के पापा जेल जा सकते थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement