BB: राहुल के नेपोटिज्म बयान पर कुमार सानू, 'जान की नहीं की कोई मदद, वो अच्छा इंसान'

कुमार सानू ने बताया है कि उन्होंने जान कुमार की किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की है. वे मानते हैं कि जान हमेशा से ही बिग बॉस के फैन थे और वे इस शो में आने के सपने देखते थे.

Advertisement
कुमार सानू संग जान कुमार कुमार सानू संग जान कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में जब से नेपोटिज्म की एंट्री हुई है, कई समीकरण बदल गए हैं. उस एक विवाद के बाद कुछ समय के लिए ही सही, लेकिन पूरा घर जान कुमार सानू के समर्थन में खड़ा हो गया था, वहीं दूसरी तरफ राहुल एकदम अकेले पड़ गए थे. वैसे तो राहुल ने बाद में जान से माफी मांग ली थी, लेकिन उस विवाद ने तूल पकड़ना नहीं छोड़ा है. अब जान के प‍िता सिंगर कुमार सानू ने इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

नेपोटिज्म विवाद पर कुमार सानू

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कुमार सानू ने बताया है कि उन्होंने जान कुमार की किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की है. वे मानते हैं कि जान हमेशा से ही बिग बॉस के फैन थे और वे इस शो में आने के सपने देखते थे. ऐसे में वे मानते हैं कि जान सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत के बलबूते इस शो में आए हैं. वहीं क्योंकि राहुल वैद्य ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाकर जान पर तंज कसा था, ऐसे में अब कुमार सानू ने इस पर भी रिएक्ट किया है. कुमार सानू कहते हैं- मेरा जान एक अच्छा इंसान है. वो सभी की मदद करता है. लेकिन बिग बॉस के घर में इतना प्रेशर होता है कि आप नॉर्मल लाइफ नहीं जी पाते हो. वो छोटा है अभी और उसकी मां ने अच्छे संस्कार दिए हैं. मैं तो जान के बिग बॉस में जाने से खुश नहीं था. उसने जब भी मुझसे पूछा मैंने मना किय था. लेकिन वो शो का बड़ा फैन था, उसके खुद ही ऑडिशन दिए और यहां पर आ गया. मैंने इस मामले में उसकी कोई मदद नहीं की है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

राहुल वैद्य पर निशाना

अब कुमार सानू के इस बयान ने ये साफ कर दिया है कि वे राहुल के नेपोटिज्म बयान से खुश नहीं है. उन्होंने अपने बेटे को डिफेंड करते हुए राहुल को सच्चाई बता दी है. वहीं दूसरी तरफ कुमार सानू ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी विस्तार से बताया है. वे मानते हैं कि किसी की जिंदगी को नेशनल टीवी पर डिसकस करना सही नहीं है. वे बोलते हैं- किसी के मां-बाप अगर अलग भी हुए हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप उस बच्चे को बार-बार वो याद दिलाएंगे. अगर ऐसा करेंगे तो किसी को भी बुरा लगेगा. बतौर सिंगर मुझे बहुत बुरा लगा है. दो लोगों का अलग होना आम बात है. लेकिन आप किसी की निजी जिंदगी पर कमेंट करते रहेंगे, ये सही नहीं है. 

वैसे वीडियो में कुमार सानू, राहुल को भी अपने बच्चे जैसा बता रहे हैं. उनकी नजरों में राहुल भी एक बेहतरीन सिंगर हैं और उनका काम बढ़िया है. कुमार सानू ने उम्मीद जताई है कि इस घर में दोनों जान और राहुल दोस्त बनकर रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement