बिग बॉस 14: विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे एजाज खान? कविता कौशिक ने कही ये बात

कविता बोलीं- मुझे लगता था कि उनका रियल साइड सामने आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन मैं जैसे ही बाहर आई उसके अगले दिन ही वो एक्सपोज हो गए. मैं सभी से कहती रही हूं कि केवल पार्टी करने, मैसेज भेजने और सोशल मीडिया, या फिर दो-तीन दिन काम करने से आप दोस्त नहीं बन जाते.

Advertisement
एजाज और कविता एजाज और कविता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

बिग बॉस 14 में कविता कौशिक की जर्नी बहुत छोटी रही. लेकिन जितने समय वो घर में रहीं उन्होंने हर चीज पर स्टैंड लिया. वो अपनी बात मजबूती से रखती थी. शो में एंट्री करते के साथ उनकी एजाज खान के साथ बॉन्डिंग देखने को मिली. लेकिन अचानक दोनों के बीच दरार आ गई. दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ. एक-दूसरे को दोनों ने खूब सुनाया.

Advertisement

अब घर से बाहर निकलर कविता कौशिक ने एजाज को लेकर अपनी राय रखी है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा- 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे घर से आते ही एजाज खान का विक्टिम कार्ड प्ले करना और लोगों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का नेचर एक्सपोज हो गया. वो अपने आप को इस तरह पेश करना पसंद करते हैं कि उनके आसपास कुछ चमचा हो.' 


देखें: आजतक LIVE TV 

'मुझे लगता था कि उनका रियल साइड सामने आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन मैं जैसे ही बाहर आई उसके अगले दिन ही वो एक्सपोज हो गए. मैं सभी से कहती रही हूं कि केवल पार्टी करने, मैसेज भेजने और सोशल मीडिया, या फिर दो-तीन दिन काम करने से आप दोस्त नहीं बन जाते. अगर आप किसी का रियल साइड देखना चाहते हैं तो आपको उसके साथ समय बिताना पड़ेगा, आपको समझना पड़ेगा कि वो स्ट्रैस में कैसा बिहेव करते हैं और उन्हें क्या खुश करता है.'
 
कविता बोलीं- 'मैं 20 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और मैं अपनी जेनरेशन में सभी को जानती हूं. मेरा करियर हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान के साथ शुरू हुआ. मैंने हितेन जी के साथ एक-डेढ़ साल काम किया और वो जेंटलमैन हैं. उन्होंने मुझे बहुत सलाह दी, हमने साथ में लंच भी किया. लेकिन मैं उन्हें दोस्त तो नहीं कह सकती. लेकिन जब आप स्टेज पर जाते हो और कोई आपको अपना अच्छा दोस्त बताता है तो आपके पास उस वक्त उनकी रिस्पेक्ट करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचता. आप होस्ट सलमान के सामने लड़ने तो नहीं लग सकते.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement