बिग बॉस के घर में जोड़ियों के बनने और बिगड़ने का सिलसिला चलता रहता है. मगर सीजन 14 में एक ऐसी जोड़ी अलग हो गई है जिससे सभी दुखी हैं. बिग बॉस 14 में हाल ही में जैस्मिन भसीन का शॉकिंग एविक्शन हुआ. उनके जाते ही घर के अंदर अली और जैस्मिन का एक संग सफर भी खत्म हो गया. अब जब जैस्मिन बिग बॉस 14 से बाहर हो चुकी हैं तो उन्हें सबसे ज्यादा अली की याद आ रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अली संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर अली संग अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे को प्यार करते नजर आ रहे हैं. दोनों प्यार भरी नजरों से एक दूसरे की ओर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस प्यारी तस्वीर के साथ पॉपुलर गाने वे माही की लिरिक्स के कुछ अंश भी साझा की हैं. साथ में जैस्मिन ने लिखा- 'मिसिंग यू सो बैड'. फैन्स कपल की ये फोटो देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि जैस्मिन का बिग बॉस के घकर से बाहर जाना कई लोगों को हजम नहीं हुआ और फैन्स ने बिग बॉस से उन्हें वापस बुलाने की मांग की है.
जैस्मिन के घर से बेघर होने के बाद अली गोनी बेकाबू हो गए. रो-रोकर उनका हाल बुरा हो गया. एक्टर की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जैस्मिन ने अली का ढांढस बांधा और उनकी हौसलाफजाई की. जैस्मिन ने घरवालों से विनती की कि वे सभी अली का ख्याल रखें और उसे गुस्सा ना दिलाएं. जैस्मिन भी घर से बेघर होते वक्त काफी इमोशनल नजर आईं. दोनों का ये प्यार देख सलमान खान समेत घर के बाकी सभी सदस्य भी भावुक हो गए.
सोनाली को भाए अली
वैसे बता दें कि जैस्मिन के बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद सीन पलटना शुरू हो गया है. सोनाली फोगाट अली की तरफ आकर्षित होती नजर आ रही हैं. अब ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि वे अली के दिल में जगह बना पाती हैं या नहीं.
aajtak.in