बिग बॉस: बेघर होने के बाद जैस्मिन को आई अली की याद, शेयर की क्यूट फोटो

जैस्मिन बिग बॉस 14 से बाहर हो चुकी हैं तो उन्हें सबसे ज्यादा अली की याद आ रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अली संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement
जैस्मिन और अली जैस्मिन और अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

बिग बॉस के घर में जोड़ियों के बनने और बिगड़ने का सिलसिला चलता रहता है. मगर सीजन 14 में एक ऐसी जोड़ी अलग हो गई है जिससे सभी दुखी हैं. बिग बॉस 14 में हाल ही में जैस्मिन भसीन का शॉकिंग एवि‍क्शन हुआ. उनके जाते ही घर के अंदर अली और जैस्मिन का एक संग सफर भी खत्म हो गया. अब जब जैस्मिन बिग बॉस 14 से बाहर हो चुकी हैं तो उन्हें सबसे ज्यादा अली की याद आ रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अली संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. 

Advertisement

जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर अली संग अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे को प्यार करते नजर आ रहे हैं. दोनों प्यार भरी नजरों से एक दूसरे की ओर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस प्यारी तस्वीर के साथ पॉपुलर गाने वे माही की लिरिक्स के कुछ अंश भी साझा की हैं. साथ में जैस्मिन ने लिखा- 'मिसिंग यू सो बैड'. फैन्स कपल की ये फोटो देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि जैस्मिन का बिग बॉस के घकर से बाहर जाना कई लोगों को हजम नहीं हुआ और फैन्स ने बिग बॉस से उन्हें वापस बुलाने की मांग की है.

 

देखें: आजतक LIVE TV

जैस्मिन के घर से बेघर होने के बाद अली गोनी बेकाबू हो गए. रो-रोकर उनका हाल बुरा हो गया. एक्टर की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जैस्मिन ने अली का ढांढस बांधा और उनकी हौसलाफजाई की. जैस्मिन ने घरवालों से विनती की कि वे सभी अली का ख्याल रखें और उसे गुस्सा ना दिलाएं. जैस्मिन भी घर से बेघर होते वक्त काफी इमोशनल नजर आईं. दोनों का ये प्यार देख सलमान खान समेत घर के बाकी सभी सदस्य भी भावुक हो गए.

Advertisement

सोनाली को भाए अली

 वैसे बता दें कि जैस्मिन के बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद सीन पलटना शुरू हो गया है. सोनाली फोगाट अली की तरफ आकर्षित होती नजर आ रही हैं. अब ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि वे अली के दिल में जगह बना पाती हैं या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement