Bigg Boss 14 Highlights: सोनाली की जमकर लगी क्लास, रुबीना के सपोर्ट में उतरे सलमान

बिग बॉस 14 में शन‍िवार का वीकेंड का वार जबरदस्त रहा. शुरुआत सलमान खान के मस्ती-मजाक से हुई और इसके बाद कॉलर्स के सवालों के आधार पर वीकेंड का वार में कई मुद्दे उठे. सलमान ने सोनाली फोगाट से तीखे सवाल कर शन‍िवार के एप‍िसोड की शुरुआत हुई.

Advertisement
सोनाली फोगाट-रुबीना द‍िलैक सोनाली फोगाट-रुबीना द‍िलैक

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST

बिग बॉस 14 में शन‍िवार का वीकेंड का वार जबरदस्त रहा. शुरुआत सलमान खान के मस्ती-मजाक से हुई और इसके बाद कॉलर्स के सवालों के आधार पर वीकेंड का वार में कई मुद्दे उठे. सलमान ने सोनाली फोगाट से तीखे सवाल कर शन‍िवार के एप‍िसोड की शुरुआत की. वीकेंड का वार इस बार कॉलर्स के नाम रहा. उनके पूछे गए सवालोंं के आधार पर सलमान ने एक-एक कर सभी घरवालों की क्लास लगाई. 

Advertisement

नॉमिनेशन के बाद बौखला गई हैं सोनाली? 

एक कॉलर ने सोनाली से पूछा कि नॉमिनेशन के बाद क्या वे बौखला गई हैं. इसपर सोनाली ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. इस सवाल के दौरान सलमान ने रुबीना संग सोनाली की लड़ाई वाला मुद्दा उठाया. सलमान ने सोनाली को गाली देने के लिए काफी फटकार लगाई. सलमान ने उस मुद्दे पर रुबीना का सपोर्ट करते हुए साफ शब्दों में कहा कि रुबीना ने सोनाली की बेटी को गाली नहीं दी और ना ही बीच में उसे घसीटा. सलमान ने रुबीना के साथ सोनाली के बर्ताव को गलत ठहराया. इतना ही नहीं सलमान ने रुबीना संग बार-बार झगड़े करने के लिए राहुल वैद्य को भी सुनाया.   

रुबीना संग गाली वाले मुद्दे को लेकर बात करने के बाद सलमान ने सोनाली की एक और हरकत पर उन्हें डांट लगाई. पिछले वीकेंड का वार में सोनाली ने निक्की के खाने के डिब्बे को उनके बेड पर फेंक दिया था. इस बात को लेकर सलमान ने कहा कि उन्हें निक्की की बदतमीजी पर उसी की तरह बदतमीज होने की जरूरत नहीं थी. वे सही तरीके से निक्की को जवाब दे सकती थीं. 

Advertisement

सोनाली को सपोर्ट करने पर सलमान ने राहुल पर उठाया सवाल 

सलमान खान ने राहुल के अलावा अली गोनी, एजाज खान और अर्शी खान को भी काफी सुनाया. उन्होंने कहा कि जब रुबीना और सोनाली के बीच लड़ाई हो रही थी, उस समय उन चारों ने सोनाली के गलत होने के बावजूद उनका साथ दिया. चारों ने अपनी-अपनी सफाई दी. इसपर सलमान ने सभी को समझाया. इन सबके बीच सलमान ने राहुल वैद्य को खास तौर पर समझाया. उन्होंने राहुल से इनडायरेक्टली ये कहा कि वे रुबीना को टारगेट करने के लिए गलत का भी साथ देने को तैयार हैं.  

राखी को कहा अभ‍िनव की कठपुतली 

सलमान ने कहा कि कैप्टेंसी और बाग-बंगला टास्क के दौरान, अभ‍िनव हमेशा राखी को सलाह देते नजर आए. ऐसे में वे लोगों के सामने अभ‍िनव की कठपुतली की तरह नजर आ रही हैं. हर चीज में वे अभ‍िनव और रुबीना से सजेशंस लेती हैं, जो कि उनके इंडीविजुअल गेम को सामने नहीं ला रहा है. राखी ने सलमान की बात मानी पर ये भी कहा कि वे अभ‍िनव के प्रति काफी ज्यादा लगाव रखती हैं.  

रुबीना की बहन बन गई हैं निक्की 

कॉलर ने निक्की से सवाल पूछा क‍ि एव‍िक्शन के बाद बाहर जाकर निक्की ने ऐसा क्या देखा कि वे दोबारा बिग बॉस में आकर रुबीना-अभ‍िनव के इतने करीब आ गई हैं. पहले वे अभ‍िनव और रुबीना से झगड़े करती थीं पर अब वे उन्हीं के साथ एठती-बैठती हैं. इसपर राहुल वैद्य बीच में बोल पड़ते हैं कि निक्की अब रुबीना की बहन बन गई हैं. इस सवाल के जवाब में निक्की कहती हैं कि पहले वे अभ‍िनव और रुबीना से इतना घुली-मिली नहीं थी. वे उन्हें नहीं जानती थीं. पर वापस घर में आने के बाद वे इन दोनों को जानने लगी हैं. उन्होंने रुबीना की तारीफ में कहा कि रुबीना उन्हें बड़ी बहन की तरह सलाह देती हैं और इसल‍िए रुबीना के लिए उनके दिल में कोई श‍िकायत नहीं है.  

Advertisement

बैकफुट पर खेल रहे हैं अली गोनी 

अली के मुताब‍िक जबसे जैस्मिन भसीन शो से बेघर हुई हैं तब से अभ‍िनव में बदलाव आए हैं. वहीं उन्होंने रुबीना और राहुल के झगड़े की बात पर कहा कि मैं उनके बीच में संचालक नहीं बनना चाहता हूं. सलमान ने अली को जवाब देते हुए कहा कि इस वक्त ऐसा लग रहा है कि वे बैकफुट पर खेल रहे हैं. 

कौन हुआ घर से एव‍िक्ट? 

घरवालों की क्लास लगाने के बाद सलमान ने एव‍िक्शन का ऐलान किया. हालांकि सलमान ने हर बार की तरह इस बार भी एव‍िक्शन पर घरवालों को कन्फ्यूज कर दिया. अंत में सलमान ने बताया कि वे एव‍िक्शन का ऐलान रव‍िवार को करेंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement