बिग बॉस में फैमिली वीक: विकास गुप्ता से मिलने नहीं आए मां-भाई, पहुंचीं ये एक्ट्रेस

निक्की तंबोली की मां उनसे मिलने आईं, तो अली गोनी की बहन ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी बहन से मुलाकात की. सभी कंटेस्टेंट को 100 मिनट का टोटल टॉकटाइम दिया है. इसी में सभी कुछ-कुछ मिनट अपने अपने घरवालों से मिल रहे हैं.

Advertisement
विकास गुप्ता विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

बिग बॉस 14 में इ दिनों फैमिली वीक चल रहा है. सभी कंटेस्टेंट के परिवार वाले मिलने के लिए आ रहे हैं. निक्की तंबोली की मां उनसे मिलने आईं, तो अली गोनी की बहन ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी बहन से मुलाकात की. सभी कंटेस्टेंट को 100 मिनट का टोटल टॉकटाइम दिया है. इसी में सभी कुछ-कुछ मिनट अपने अपने घरवालों से मिल रहे हैं.

Advertisement

ये एक्ट्रेस आएगी विकास से मिलने
वहीं अब खबरें हैं कि विकास गुप्ता से मिलने के लिए रश्मि देसाई आने वाली हैं. शो में विकास गुप्ता ने अली गोनी से कहा था कि उनके घर से कोई भी नहीं आएगा मिलने के लिए. पिंकविला की खबर के मुताबिक, विकास के लिए गुड न्यूज है. रश्मि देसाई विकास से मिलने आएंगी. रश्मि विकास गुप्ता का सपोर्ट कर रही हैं. 

बिग बॉस 13 में रश्मि ने हिस्सा लिया था. वो टॉप 3 में पहुंचीं थी. बता दें कि ऐसी खबरें थी कि विकास गुप्ता ने नागिन 4 में रोल दिलाने के लिए मदद की थी. हालांकि, रश्मि ने ऐसी खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि विकास ने इस रोल के लिए उनकी मदद नहीं की थी.

देखें: आजतक LIVE TV  

Advertisement

बिग बॉस 14 की बात करें तो विकास गुप्ता ने बताया था कि उनके और उनकी फैमिली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.  विकास ने कहा था- मैंने अपने छोटे भाई को बहुत प्यार किया. जरुरत से ज्यादा किया. ये सब जो मेरी लाइफ में हो रहा है न, जितना खराब, वहां से हो रहा है, मुझे मालूम है. मेरी मां भी छीन ली. मैंने लाइफ में सबसे ज्यादा प्यार उनसे किया है. अब मैं चाहूं भी तो वो अब वापस नहीं आती. मेरे पापा 30 साल से मेरे साथ नहीं थे. इस सब के बाद वो आए केवल ये देखने के लिए कि मैं जिंदा हूं या नहीं. क्योंकि सब ने मेरे साथ इतना कुछ कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement