बिग बॉस 14 के लववर्ड्स जैस्मिन भसीन और अली गोनी इन दिनों साथ में वक्त बिता रहे हैं. दोनों स्पेशल केमिस्ट्री शेयर करते हैं. कपल गोल्स देते हैं. अब अली गोनी और जैस्मिन भसीन का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. ये गाना राहुल वैद्य ने उन दोनों के लिए गाया था. गाने का टाइटल है 'JasLy'.
अली गोनी ने शेयर किया डांस वीडियो
अली गोनी ने सोशल मीडिया पर जैस्मिन के साथ का डांस वीडियो शेयर किया है. दोनों राहुल के सॉन्ग पर डांस करते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं. वीडियो के आखिर में जैस्मिन अली को किस भी करती हैं. इसे शेयर करते हुए अली ने लिखा-ये गाना हमेशा हमारे दिलों में खास जगह रखेगा. थैंक्यू राहुल वैद्य भाई इस गाने के लिए. #AlySong #jasly #raly.
धूप की दीवार में दिखेगी श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी, जानें कौन है
अली और जैस्मिन के इस वीडियो पर बहुत फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने भी इस पर कमेंट किया है. रुबीना ने फायर और हार्ट इमोजी बनाया है. राहुल महाजन ने भी हार्ट इमोजी बनाया है. बता दें कि अली और जैस्मिन को मंगलवार को स्पॉट भी किया गया था. दोनों लंच डेट पर गए थे.
रणवीर सिंह से प्रियंका चोपड़ा तक, जब स्टार्स के इन फोटोशूट्स पर मचा हंगामा
अली और जैस्मिन की बात करें तो दोनों काफी समय से अच्छे दोस्त हैं. बिग बॉस के घर में पहले जैस्मिन ने एंट्री ली थी. फिर जैस्मिन को सपोर्ट करने के लिए अली गोनी भी घर में आ गए. इसके बाद यहीं से दोनों के बीच में प्यार की शुरुआत हुई. उन्होंने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को एक्सेप्ट किया.
घर में रुबीना दिलैक भी थीं, वो शो की विनर बनी. शुरू में रुबीना और जैस्मिन की बहुत अच्छी बनती थी, लेकिन फिर धीरे धीरे दोनों में खटास आ गई. वहीं, बाद में रुबीना और अली की अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.
aajtak.in