BB14 में दिखने के लिए पुराने पैंतरे अपना रहे कंटेस्टेंट्स, फिर भी नहीं हुआ फायदा

निराशाजनक ये है कि पिछले सीजन्स के ये सभी विवादित पैंतरे फॉलो करने के बाद भी बिग बॉस 14 फैंस की कसौटी पर खड़ा नहीं उतर रहा है. तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स डालने के बावजूद शो को खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

कोरोना काल में जब बिग बॉस 14 के आगाज का ऐलान हुआ तो फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. मेकर्स ने ऐसा दावा भी किया कि इस बार बिग बॉस हाउस में वो सब होगा जो पहले कभी नहीं हुआ. एंटरटेनमेंट का गेम पलटेगा. मगर शो लॉन्च होने के बाद ये सब जुमलेबाजी की तरह नजर आया. शो ना ही कंटेंट दे रहा है, ना ही इसमें आए कंटेस्टेंट्स अपनी छाप छोड़ पा रहे हैं. पहले वीकेंड में सलमान ने घरवालों को गेम स्ट्रॉन्ग करने की चेतावनी दी थी. दबंग खान की सलाह को कई घरवालों ने गंभीरता से लिया. वहीं कुछ सदस्य अभी भी बैकफुट पर हैं. 

Advertisement

सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स नहीं खेल रहे स्मार्ट गेम

गौर करने वाली बात ये है कि शो में आगे बढ़ने और टीवी पर दिखने के लिए कंटेस्टेंट्स पुराने सीजन्स खासकर बीबी13 के पैंतरे अपना रहे हैं. सीजन 14 के दूसरे ही हफ्ते में एग्रेशन, धक्का मुक्की, गाली गलौच करना ये सब देखने को मिला. पिछले सीजन में एग्रेशन जबरदस्त था. लेकिन इसके साथ टास्क के दौरान स्ट्रैटिजी और स्मार्ट गेम प्लान भी देखने को मिला था. लेकिन इस सीजन में टास्क को परफार्म करने का घरवालों का तरीका हताश करता है.

पुराने सीजन्स के पैंतरे कर रहे फॉलो

टास्क के दौरान इस बार भी घरवाले सीजन 13 की तरह उसे अंजाम तक पहुंचाने की बजाय रद्द करने की कोशिश करते दिखे. उनका मकसद यही दिखा है नहीं जीते तो जीतने भी नहीं देंगे. इम्यूनिटी हासिल करने को लेकर दिए गए दोनों टास्क में रद्द करवाने की पुरजोर कोशिश दिखी है. चीखना-चिल्लाना, मुंह पर आकर बोलना ये सब सीजन 12, 13 में खूब दिखा था. बीबी14 में ये नजारा बीबी फार्म लैंड के दौरान दिखा. जहां घरवाले बिना बात के एक-दूसरे पर चिल्लाते दिखे. मानो वे आसिम-सिद्धार्थ, करणवीर बोहर-श्रीसंत को कॉम्पिटिशन देना चाह रहे हो.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सीजन 14 में फेल हो रहे सभी हिट फॉर्मूले

सीजन 13 में सिद्धार्थ-आसिम ने कई बार एक-दूसरे को पुश किया था. अब बिग बॉस के 14वें सीजन में ये एक्ट भी फॉलो किया जा रहा है. बिना बात की लड़ाईयां की जा रही हैं. वो भी ऐसे मुद्दों पर जो दर्शकों को बिल्कुल भी रोमांचित नहीं कर रहा है. सीजन 14 में भी फेक कनेक्शन बनाने की कई कंटेस्टेंट्स कोशिश करते दिखे. इसमें राहुल वैद्य-, निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया का नाम सबसे ऊपर है. कमाल की बात ये है कि सीजन 14 में कंटेस्टेंट्स एक्स कंटेस्टेंट्स की नकल भी करते दिख रहे हैं. जैसे निक्की पर शहनाज-माहिरा को कॉपी करने के आरोप लग रहे हैं.

निराशाजनक ये है कि पिछले सीजन्स के ये सभी विवादित पैंतरे फॉलो करने के बाद भी बिग बॉस 14 फैंस की कसौटी पर खड़ा नहीं उतर रहा है. तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स डालने के बावजूद शो को खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement