बिग बॉस 14 में अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं. सभी ट्रॉफी जीतने की रेस के लिए लड़ रहे हैं. इसी बीच बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घर वालों से उनकी ख्वाहिशों के बारे में पूछा. सभी ने अपनी-अपनी ख्वाहिश बताई, इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को अपनी इच्छा पूरी करने का एक मौका दिया. बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया. जिसके जरिए सिर्फ 3 घरवाले ही अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं.
क्या था टास्क?
टास्क में बिग बॉस एक सेटअप तैयार करते हैं, जिसमें तीन कुर्सियां रखी होती हैं. इन कुर्सियों पर तीन सदस्यों को बैठना था. और फिर बिग बॉस द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करना था, जो कार्य पूरा करता जाएगा वो कुर्सी पर बना रहेगा और जो नहीं कर पाएगा वो उठ जाएगा. इसमें सभी को बराबर मौका मिलना था.
इसी दौरान अली गोनी को बिग बॉस कार्य देते हैं कि अली एक पेपर पर सभी की मौजूदगी में साइन करे. इस पेपर में लिखा था कि अगर अली गोनी टॉप 2 में पहुंचते हैं तो वो फिर विनर बनने की रेस से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अली गोनी ये करने से मना कर देते हैं. इसके बाद राखी और निक्की (जो कुर्सी पर नहीं बैठी थीं) दोनों कुर्सी पर बैठने के लिए लड़ती हैं. यहां तक की वो अली को उठने नहीं देती और उसकी गोद में बैठ जाती हैं. फिर अली उन्हें उतरने के लिए कहते हैं. बाद में निक्की को वो सीट मिल जाती है.
aajtak.in