बिग बॉस 14 में फिलहाल टॉप 7 कंटेस्टेंट बचे हैं और शो अपने आखिरी चरण पर पहुंच रहा है. दो हफ्ते बाद शो खत्म हो जाएगा. इसी के साथ शो में मिड वीक एविक्शन भी होने वाला है. बिग बॉस ने मिड वीक एलिमिनेशन की एनाउंसमेंट कर दी है. बुधवार के एपिसोड में पता चल जाएगा कि कौन एक सदस्य घर से बेघर हो रहा है.
कौन होगा घर से बेघर?
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नाम को लेकर खबरें आ रही हैं और वो नाम हैं अभिनव शुक्ला का. बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के मुताबिक, अभिनव शुक्ला एविक्ट हो रहे हैं. अब अभिनव एविक्ट होते हैं या नहीं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. अगर अभिनव घर से जाते हैं तो ये काफी शॉकिंग रहेगा. हालांकि, ऑफिशियली अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है.
बता दें कि घरवालों को सपोर्ट करने के लिए जो करीबी गए हैं, ये एलिमिनेशन उनके हाथ में होगा.
धीरे-धीरे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बने अभिनव
अभिनव की बात करें तो वो घर में जब आए थे तो उनका गेम बहुत स्लो था. सलमान खान तो उन्हें रुबीना का सामान तक कह दिया था, क्योंकि वो घर में कुछ भी करते नहीं दिख रहे थे. हालांकि, जैसे-जैसे दिन बढ़ते गए अभिनव का गेम स्ट्रॉन्ग होता गया. फैंस उन्हें पसंद करने लगे. अभिनव की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी. यहां तक कि जब अली गोनी, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक संग वो नॉमिनेशन में पहुंचे तो वो सुरक्षित हो गए. जैस्मिन घर से बाहर हुई थीं. कुल मिलाकर फैंस अभिनव को शो में देखना चाहते हैं.
aajtak.in