एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा जैसे कई रियलिटीज शोज का हिस्सा रह चुके हैं. बिग बॉस 13 के तो वो विनर भी रहें. अब खबरें हैं कि सिद्धार्थ शो नच बलिए में हिस्सा लेने वाले हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा खुद सिद्धार्थ शुक्ला ने किया है.
क्या बोले सिद्धार्थ शुक्ला?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए सिद्धार्थ ने कहा- नहीं, क्या नच बलिए केवल कपल्स के लिए नहीं है? शहनाज गिल के साथ लिंकअप की खबरों पर उन्होंने कहा- जब हम किसी शो में कैरेक्टर प्ले करते हैं. तो लोग उससे काफी कनेक्ट हो जाते हैं. रियलिटी शो में वो गहरी दोस्ती देखते हैं, इसलिए वो सोचते हैं कि इसमें इससे ज्यादा कुछ और है.
सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 में नजर आने वाले हैं, इसे लेकर अभी से ही जबरदस्त क्रैज है. इसमें सिद्धार्थ के अपोजिट सोनिया राठी हैं. इससे पहले के दो सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी की जोड़ी देखी गई.इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.
कश्मीरा शाह ने रेड बिकिनी में फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, अंकिता लोखंडे ने किया कमेंट
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ को काफी पसंद किया गया. वो विवादों में भी घिरे रहे. आखिर में आसिम रियाज को पछाड़ते हुए सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर रहे. शो में सिद्धार्थ की शहनाज गिल के साथ अच्छी दोस्ती देखने को मिली.
हिना खान को आई पिता की याद, इमोशनल होते हुए शेयर किए 'हैप्पी मोमेंट्स'
इन स्टार्स के नच बलिए में आने की खबरें
नच बलिए की बात करें तो इसमें गौहर खान-जैद दरबार, रुपाली गांगुली-अश्विन वर्मा, दीपिका सिंह-रोहित राज गोयल, आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल जैसे सितारों के आने की खबरें हैं.
aajtak.in