सूरत में शुरू हुई भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग, आसिफ शेख-रोहिताश गौड़ ने किया रिएक्ट

आसिफ शेख ने कहा, देखिए 6 साल से हम एक ही जगह नायगांव में शूट कर रहे थे. अब कुछ अलग वातावरण मिलेगा और एक एक्टर के तौर पर भी एक अलग बदलाव मिलेगा. नई जगह है गुजरात के सूरत में हम लोग शूट कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है की हम लोग कुछ अलग ही लेकर आएंगे क्योंकि आउटडोर शूट कर रहे हैं और वो बहुत ही मज़ेदार होने वाला है.

Advertisement
आसिफ शेख और रोहिताश गौड़ आसिफ शेख और रोहिताश गौड़

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

एंड टीवी के सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की शूटिंग भी शुरू हो गई है. पिछले डेढ़ महीने से एंड टीवी पर 'भाबीजी घर पर हैं'  के बैंक एपिसोड्स दिखाए जा रहे थे. अब बैंक एपिसोड्स खत्म होने की कगार पर हैं. इसलिए भाबीजी की पूरी टीम पहुंच गई है सूरत, जहां पर बायो बबल बनाकर पूरी टीम ने शूटिंग शुरू भी कर दी है.

Advertisement

बहुत जल्द सीरियल के सभी कैरेक्टर्स का नया कलेवर तो दिखेगा. साथ ही कहानी में भी नया फ्लेवर होगा. सीरियल में तिवारी जी और विभूति का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ और आसिफ शेख ने आजतक के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें नई लोकेशन में शूट करने में बहुत मज़ा आ रहा है.

शूटिंग को लेकर क्या बोले आसिफ शेख

आसिफ शेख ने कहा, 'देखिए 6 साल से हम एक ही जगह नायगांव में शूट कर रहे थे. अब कुछ अलग वातावरण मिलेगा और एक एक्टर के तौर पर भी एक अलग बदलाव मिलेगा. नई जगह है गुजरात के सूरत में हम लोग शूट कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है की हम लोग कुछ अलग ही लेकर आएंगे क्योंकि आउटडोर शूट कर रहे हैं और वो बहुत ही मज़ेदार होने वाला है.'

Advertisement

रोहिताश गौड़ ने कहा, "जब भी हम लोग लंबे समय तक एक ही जगह पर शूटिंग करते रहते हैं. तो धीरे धीरे चीज़ें थोड़ी सी बासी होने लगती हैं. इसलिए ज़रुरत होती है की नए स्थान पर जाएं, नए लोकेशन पर जाकर नई कहानी करें. ज़ाहिर सी बात है सूरत आकर आनंद तो आ ही रहा है. उसके बाद जो लॉकडाउन का पीरियड भी तकरीबन साल से भर से चल ही रहा है. ऐसे में नई जगह की तलाश होती है और अगर जगह खूबसूरत है, स्टोरी भी खूबसूरत है तो फिर एक्सपीरियंस में चार चांद लग जाते हैं. सूरत में शूटिंग करने में बहुत आनंद आ रहा है, बहुत मज़ा आ रहा है और एक अलग ही किस्म का एक्सपीरियंस है क्योंकि लोकेशन अलग होने के साथ साथ कहानी भी अलग है."


एकता कपूर को मिली नई 'नागिन', रुबीना नहीं ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल

शूटिंग की लोकेशन चेंज होती ही तो कहानी में भी बदलाव आते हैं और जब कहानी बदलती है तो किरदारों का अंदाज़ भी बदल जाता है. हाल ही में रोहिताश गौड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और आसिफ शेख की सूट बूट वाली तस्वीर शेयर की जिससे ये साफ़ साफ़ पता चल रहा है कि कहानी में कोई ट्विस्ट ज़रूर आने वाला है.

Advertisement

इस सवाल पर रोहिताश ने कहा, "नए अंदाज़ में सभी नज़र आ रहे हैं. अब तिवारी जो हैं वो अचानक सूट बूट में आ गए हैं. घरेलु कॉस्ट्यूम तो रहेगी ही क्योंकि वो तो तिवारी का पेटेंट स्टाइल है लेकिन नई कहानी में वो सूट पहने है क्योंकि एक पार्टी का माहौल है. क्योंकि सक्सेना का बर्थडे है और हम बर्थडे पार्टी देने के लिए सभी को एक रिसॉर्ट में लेकर आए हैं. तो कहानी बेसिकली सक्सेना की दृष्टिकोण से कही जा रही है, जिसमें अलग अलग लोकेशंस को हमने होटल के आसपास ही एक्सप्लोर किया है. कहानी में नैचुरली नया ट्विस्ट आएगा क्योंकि नई लोकेशन है नया कनफ्लिक्ट है, कहानी का अंतर्द्वंद भी नया है. उसमें विभूति और तिवारी से अलग हटकर कहानी जो है वो सक्सेना के ऊपर आई है. वो कहानी किस तरह से अलग टर्न लेती है एक अलग ही ट्विस्ट लेती है ये देखने लायक वाली बात होगी और उसमें आपको हंसी बहुत आएगी."  


वागले की दुनिया के 72 साल के एक्टर अंजान श्रीवास्तव बोले- एक्टिंग नहीं करेंगे तो बिना कोविड भी मर जाएंगे
 

आसिफ शेख ने बदले हुए अंदाज़ के बारे में कहा, "वैसे भी हमारे शो में हर हफ्ते हमारा अंदाज़ अलग हो जाता है. कैरेक्टर तो वही है बस बीच-बीच में चेंज करते हैं तो वैसा ही कुछ यहां पर भी होगा. मेरे ख्याल से हम लोग यहां पर सिर्फ दो ही स्टोरीज़ शूट करेंगे और फिर तब तक शायद मुंबई में शूटिंग की अनुमति मिल जाए फिर हम वापस से अपने नायगांव सेट पर आ जाएंगे. अभी तो यही कहूंगा की आप लोगों को डेफिनेटली हमारा शो में नया फ्लेवर नज़र आएगा. डेढ़ महीने से हम लोग घर पर ही थे तो बहुत कुछ मैंने अपने अंदर समाया हुआ है. हम लोग ज़्यादा एनर्जी के साथ वापस शूट पर आए हैं तो आप देखिएगा हम लोग कुछ तो नया ज़रूर करेंगे और हमारे शो में भी आपको सबकी एनर्जी ज़्यादा दिखेगी."
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement