& टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के वैसे तो सारे सितारे ही अपने आप में काफी फेमस हैं. लेकिन सीरियल में एक चेहरा ऐसा भी है जिसको देखते ही हंसी आने लगती है और उनका तकिया कलाम है ‘I LIKE IT’. ये सक्सेना जी का वो फेवरेट डायलॉग है जो आज घर-घर में हिट हो चुका है. सक्सेना जी का असली नाम सानंद वर्मा है और इस नाम के पीछे की कहानी भी काफी मजेदार है.
आजतक से बात करते हुए सानंद वर्मा ने ना सिर्फ सीरियल से जुड़ी बातों का जिक्र किया बल्कि अपने नाम के पीछे की कहानी के बारे में भी बताया.
सानंद वर्मा कहते हैं, ‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है और मैं उनकी हंसी की वजह बन रहा हूं, इस सीरियल को पाकर मुझे लगता है कि ईश्वर ने मुझ पर विशेष कृपा की है. शायद पिछले जन्म में मैंने कोई अच्छे कर्म किए होंगे जिसका फल मुझे इस जन्म में मिल रहा है, दूसरी बात ये है कि मेरी सफलता में सीरियल के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का भी बड़ा हाथ है, उनकी मदद के बिना मैं इतना कामयाब नहीं हो पाता.’
सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग के बारे में बात करते हुए सानंद वर्मा कहते हैं, ‘मैंने कहीं से भी एक्टिंग का कोर्स नहीं किया है, देशभर में जिस तरह से एक्टिंग के स्कूल खुल रहे हैं, उसे देखकर समझ आता है कि लोगों को एक्टिंग सिखाने के नाम पर कैसे बेवकूफ बनाया जा रहा है, क्योंकि मुझे लगता है कि एक्टिंग किसी को सिखाई नहीं जा सकती है. ये वो हुनर है जो अंदर से आता है, बस आपको उसे निखारने की जरुरत होती है और इस काम को आप खुद से ही कर सकते हैं उसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है बस आप लोगों को ध्यान से देखें, प्रैक्टिस करें और खुद को निखारें, इतना करके भी आप एक अच्छे एक्टर बन सकते हैं.’
सानंद के नाम के पीछे की कहानी
अपने नाम के बारे में बात करते हुए सानंद वर्मा कहते हैं, ‘ मेरा असली नाम सुशील कुमार वर्मा था पर क्योंकि मैं बचपन से ही एक्टर देव आनंद का बड़ा बहुत फैन रहा हूं और मैं उनकी एक्टिंग किया करता था इसलिए उनसे प्रभावित होकर मैंने छोटी उम्र में ही अपना नाम एस.आनंद वर्मा कर लिया था. लेकिन फिर पिता जी के एक मित्र ने मुझे ये सुझाव दिया कि एस.आनंद वर्मा से अच्छा है कि तुम अपना नाम सानंद वर्मा कर लो, ये नाम तुम पर ज्यादा अच्छा लगेगा है इसलिए मैंने अपना नाम फिर सानंद वर्मा कर लिया.’
जयदीप शुक्ला