Bhabi Ji Ghar Par Hai के 1700 एपिसोड्स पूरे, 'तिवारी जी' ने शेयर किया खास पोस्ट

हर जनरेशन के लोग इस सीरियल को देखना पसंद करते हैं. शो के लिए एक खास पल भी आ गया है. शो ने अपने रिलीज के 1700 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो की कास्ट में शामिल रोहिताश गौड़ ने भी सभी को बधाई दी है.

Advertisement
भाबीजी घर पर हैं की कास्ट भाबीजी घर पर हैं की कास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • भाबीजी... के 1700 एपिसोड्स पूरे
  • तिवारी जी ने सभी फैंस का किया शुक्रिया

टीवी की दुनिया में कुछ सीरियल्स ऐसे हैं जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे. इसी में से एक सीरियल है भाबीजी घर पर हैं. टीवी शो काफी पॉपुलर है और हर घर की पसंद बन चुका है. हर जनरेशन के लोग इस सीरियल को देखना पसंद करते हैं. शो के लिए एक खास पल भी आ गया है. शो ने 1700 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो की कास्ट में शामिल रोहिताश गौड़ ने सभी को बधाई दी है. 

Advertisement

रोहिताश ने फैंस संग बांटी खुशी

रोहिताश गौड़ ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि- 'भाबीजी घर पर हैं के 1700 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. ये सफर आपकी मोहब्बत के बिना अधूरा है.' शो की कास्ट की बात करें तो इसमें रोहिताश गौड़, मनमोहन तिवारी का रोल प्ले करते हैं. अंगूरी भाभी के रोल में शुभांगी अत्रे नजर आती हैं. अनीता भाभी के रोल में नेहा पेंडसे नजर आती हैं और विभूति नारायण मिश्रा के रोल में आसिफ शेख नजर आते हैं. 

 

इसके अलावा शो में अन्य कास्ट की बात करें तो इसमें योगेश त्रिपाठी, सानंद वर्मा, वैभव माथुर, विश्वजीत सोनी, सोमा राठौड़, सय्यद सलीम जैदी और अनुप उपाध्याय नजर आते हैं. शो की शुरुआत 2 मार्च, 2015 को हुई थी. पिछले 6 सालों से ये शो फैंस की पसंद रहा है. शो की कास्ट में कुछ नए बदलाव भी हुए हैं. शो में पहले अंगूरी भाभी के रोल में शिल्पा शिंदे नजर आती थीं और अनीता भाभी के रोल में सौम्या टंडन थीं. दोनों के जाने से शो की टीआरपी पर असर पड़ा था.

Advertisement


क्यों पति की बदतमीजी बर्दाश्त करती हैं Rakhi Sawant? Salman Khan को बताई वजह 

फैंस दे रहे बधाई

फैंस भी इस खास मौके पर पूरी टीम को शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा कि- तिवारी भैया और भाबीजी घर पर हैं की पूरी टीम को ढेर सारी बधाई. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि- इस बात पर तो मुंह मीठा होना बनता है. एक अन्य शख्स ने लिखा- बस अब जल्द ही शो के 2000 एपिसोड्स भी पूरे हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement